मथुरा, 14 जुलाई . उत्तर प्रदेश सरकार ने मथुरा के धार्मिक स्थलों के समग्र विकास के लिए 40 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है. इस पैकेज के तहत शनिदेव मंदिर, चील घाट, और अष्टसखी स्थल सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को गति दी जाएगी.
यह जानकारी उत्तर प्रदेश सरकार में गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि Chief Minister योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शनिदेव मंदिर के विकास के लिए 25 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. इस धनराशि का उपयोग मंदिर परिसर में पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी), पार्किंग, और अन्य आवश्यक बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए किया जाएगा. यह कदम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और उनकी यात्रा को और सुगम बनाने में मदद करेगा.
इसके अतिरिक्त, चील घाट के सौंदर्यीकरण और विकास के लिए 7 करोड़ और अष्टसखी स्थल के लिए 1 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. छाता क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के समग्र विकास के लिए कुल 50 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमें से 33 करोड़ की राशि वर्तमान में जारी की गई है.
लक्ष्मी नारायण चौधरी ने आगे बताया कि इससे पहले 7 करोड़ की धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी थी, जिसका उपयोग विभिन्न विकास कार्यों में किया जा रहा है. योगी सरकार ब्रज क्षेत्र के चौतरफा विकास के लिए प्रतिबद्ध है. यह पहल न केवल धार्मिक स्थलों की स्थिति को बेहतर बनाएगी, बल्कि मथुरा में पर्यटन को भी बढ़ावा देगी.
उन्होंने आगे कहा कि इन धार्मिक स्थलों के विकास से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे और साथ ही देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर माहौल मिलेगा. अयोध्या, काशी की तरह मथुरा को विकसित करने का लक्ष्य हमारी सरकार ने रखा है और हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे है. मेरे विधानसभा क्षेत्र में जो भी धार्मिक जगह है, उसे नया स्वरूप दिया जा रहा है.
–
एकेएस/एएस
The post मथुरा के धार्मिक स्थलों के विकास के लिए योगी सरकार ने स्वीकृत की 40 करोड़ की धनराशि : लक्ष्मी नारायण चौधरी first appeared on indias news.
You may also like
मर्दों को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमालˈ
गरुड़ पुराण में 36 नरकों का विवरण: पापों की सजा
प्रेमी के साथ भागी 2 बच्चों की मां लौटी वापिस, जब पति को लगी खबर तोˈ
प्रेमिका के फोन न उठाने पर प्रेमी ने किया हत्या का प्रयास
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सचˈ