जम्मू, 27 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने सख्त फैसले लिए. इसमें सिंधु जल संधि का निलंबन भी शामिल है. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारत को गीदड़ भभकी दी जा रही है. इस पर भाजपा जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान हमारी सेना का सामना करने में सक्षम नहीं है.
रविवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कहा कि पहलगाम आतंकी घटना में हमारा बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. हमारे कितने ही परिवार उजड़ गए. निहत्थे लोगों पर आतंकवादियों ने हमला किया. पाकिस्तान के इशारे पर ही विश्व भर में माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है.
सिंधु जल संधि के निलंबन से पाकिस्तान को पानी नहीं मिलेगा. कुछ ही दिनों में वहां के नागरिक अपने नेताओं का गला पकड़ेंगे. पाकिस्तान को अगर सामना करना है तो सीमा पर आकर करे. हमारी सेना भी उन्हें जवाब देने के लिए तैयार है. लेकिन, पाकिस्तान ऐसा नहीं करेगा, क्योंकि उन्हें भी मालूम है कि वह हमारी सेना का सामना नहीं कर सकता है.
प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 121वें एपिसोड पर उन्होंने कहा कि पूरा भारत प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ को सुनता है. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में पहलगाम की घटना पर बात की. निर्दोष, निहत्थे लोगों पर गोलियों से हमला किया गया और उनका धर्म पूछते हुए उन्हें मार दिया गया. पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकी चाहे किसी भी कोने में ही क्यों न छिपे हों, उन्हें खोजकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “भाजपा मुख्यालय जम्मू में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.”
–
डीकेएम/
The post first appeared on .
You may also like
बुढ़ापे तक रहना है जवानतो खाओ मेथी दाना, मेथी दाना है संजीवनी ⤙
इससे पेट की गैस चुटकी बजाते खत्म, भविष्य में कभी नही होगी ⤙
कही से भी मिल जाये ये बीज तो तुरंत घर ले आये, आयुर्वेद में क्यों कहते है इसे कलयुग में धरती की संजिवनी; अभी जानिए ⤙
Paresh Rawal ने साझा किया अजीब सलाह जो उनके करियर को बचाने में मददगार बनी
तीन दिन में पथरी को 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी, गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से कम नही ⤙