मुरादाबाद, 27 जुलाई . यूएई में एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मैच होना है. इस पर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच को रद्द करने की अपील की है.
सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने से बातचीत के दौरान कहा कि हम पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर अच्छा नहीं समझते. हम इसके खिलाफ हैं. पाकिस्तान ने हमारे देश के अंदर पहलगाम में आतंकी हमले से जख्म दिया है. अभी हमारे जख्म भरे नहीं हैं. अभी तक आतंकवादी पकड़े भी नहीं गए हैं. इस हमले में आतंकियों ने बेकसूर लोगों को मार डाला था.
उन्होंने कहा कि हमारी पाकिस्तान के साथ युद्ध भी हो गई थी, जिसमें हमने पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए घुटनों के बल ला दिया था.
उन्होंने कहा कि अगर भारत-पाकिस्तान के बीच यह मैच खेला जाता है तो हमारे लिए बेशर्मी की बात है. मैंने पहले भी भारत और पाकिस्तान के होने वाले मैच का विरोध किया था.
एसटी हसन ने कहा कि अगर पाकिस्तान आतंकवाद बंद करने की जमानत ले, हमारे देश भारत के ऊपर भविष्य में कोई आतंकवादी हमला न हो तो संभावना बन सकती है. लेकिन, अगर दोबारा से पाकिस्तान में बैठे आतंकी इस तरह की हरकत करते हैं तो पाकिस्तान में जाकर हमारी खुफिया एजेंसी आतंकवादियों को उनके मुकाम तक पहुंचाए. अगर पाकिस्तान इस बात पर तैयार होता है तो उसके साथ मैच खेला जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि मैं भारत सरकार से यही अपील करना चाहूंगा कि अभी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का माहौल नहीं है. अगर यह मैच खेला जाता है तो पूरी दुनिया में भारत की बेइज्जती होगी.
–
एएसएच/एबीएम
The post एसटी हसन ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच का विरोध किया appeared first on indias news.
You may also like
"सीएम बनो तो ब्लैक डिफेंडर में घूमना..." समर्थक की मांग पर वायरल हुआ अशोक गहलोत का जवाब ,देखे VIDEO
ENG vs IND: 'बिगड़ैल बच्चे जैसी हरकत'- संजय मांजरेकर ने बेन स्टोक्स पर निशाना साधा
कपड़ों की गांठ बनने से रोकने के चक्कर में वॉशिंग मशीन में मत धो बैठना हाथ, पॉलीथिन वाली ट्रिक के जान लो नुकसान
नाथद्वारा में स्मृति ईरानी व एकता कपूर ने किए श्रीनाथजी के दर्शन
सरकार तिरंगे के अपमान पर सख्त, नशे के खिलाफ कड़ा एक्शन: सीएम सुक्खू