श्रीनगर, 22 जुलाई . जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने Tuesday को आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लिए एक विशेष पोर्टल की शुरुआत की. इस पोर्टल का उद्देश्य आतंकवाद से प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता, नौकरी और वित्तीय मदद प्रदान करना है.
उपराज्यपाल ने कहा, “यह पहल आतंकवाद से पीड़ित परिवारों को राहत, नौकरी और अन्य सहायता जल्द से जल्द पहुंचाने में मदद करेगी.”
यह वेब पोर्टल गृह विभाग और नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के सहयोग से विकसित किया गया है. यह एक केंद्रीकृत मंच के रूप में काम करेगा, जो जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में आतंकवाद से प्रभावित परिवारों का व्यापक डेटा एकत्र और प्रबंधित करेगा.
इसमें पीड़ितों या उनके परिजनों की संपत्ति पर अतिक्रमण से संबंधित जानकारी भी दर्ज की जाएगी. पोर्टल यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी वास्तविक मामला छूटे नहीं और पात्र परिवारों को समय पर वित्तीय सहायता, मुआवजा और नौकरी मिले. साथ ही, यह फर्जी या दोहरे दावों को रोकने में भी मदद करेगा. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा स्वयं पूरे केंद्र शासित प्रदेश में इन मामलों की निगरानी और समीक्षा कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत हर पीड़ित परिवार तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जम्मू (0191-2478995) और कश्मीर (0194-2487777) संभागों में टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं. ये हेल्पलाइन पीड़ित परिवारों की शिकायतों और लंबित दावों को दर्ज करने के लिए बनाई गई हैं.
इन पर प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात हैं, जो हर दावे को औपचारिक रूप से दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. लंबित और हल हुए मामलों की नियमित निगरानी के लिए मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के कार्यालयों में विशेष निगरानी सेल बनाए गए हैं. ये सेल समय-समय पर मामलों की स्थिति की समीक्षा करेंगे, देरी या अड़चनों का विश्लेषण करेंगे और संबंधित विभागों के साथ मिलकर दावों का समय पर और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करेंगे.
इस अवसर पर मुख्य सचिव अतल दुल्लू, पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, गृह विभाग के प्रधान सचिव चंद्राकर भारती, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव मंदीप के. भंडारी, सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव एम. राजू, कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी, जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी, जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन तुती और एनआईसी के एसआईओ जसकरण सिंह मोदी उपस्थित थे.
–
वीकेयू/जीकेटी
The post जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लिए उपराज्यपाल ने लॉन्च किया विशेष पोर्टल appeared first on indias news.
You may also like
Entertainment News- Son of Sardaar 2 से पहले इन फिल्मों में दिखा चुके हैं रवि किशन अपने अभिनय का कर्तब, आज ही देखिए इनकी फिल्में
Case Filed Against Myntra Under FEMA : ई कॉमर्स कंपनी Myntra के खिलाफ FEMA के तहत केस दर्ज, ईडी ने कसा शिकंजा
पीएम मोदी के मालदीव दौरे से पहले वहाँ के लोगों के बीच किस तरह की है बहस
बिहार: सहरसा में इनामी अपराधी के साथ पांच अन्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
लोगों की आवाजाही को सरल बनाने को तैयार : चीनी विदेश मंत्रालय