New Delhi, 8 सितंबर . बढ़ती उम्र के साथ शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं. त्वचा ढीली पड़ने लगती है और चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं. ये उम्र बढ़ने का स्वाभाविक हिस्सा है, लेकिन आज के समय में हर कोई खुद को लंबे वक्त तक जवां बनाए रखना चाहता है, तो ऐसे में जरूरी है कि सही जीवनशैली, संतुलित खानपान, भरपूर नींद, पानी की अच्छी मात्रा और सबसे जरूरी नियमित योगाभ्यास है.
आयुष मंत्रालय का मानना है कि योग सिर्फ शरीर को लचीलापन और मजबूती नहीं देता, बल्कि यह आपकी त्वचा की गहराइयों में काम करता है. योग का असर शरीर के अंदर से बाहर तक साफ दिखता है.
कुछ योगासन चेहरे की त्वचा को टाइट करने, झुर्रियों को कम करने और चेहरे पर प्राकृतिक चमक लाने में बेहद प्रभावी हैं.
हलासन :- हलासन एक ऐसा आसन है, जो शरीर के कई हिस्सों को एक साथ सक्रिय करता है. जब आप इस आसन को करते समय पैरों को सिर के पीछे ले जाकर जमीन पर टिकाने की कोशिश करते हैं, तो यह स्थिति आपके पेट के अंगों पर दबाव डालती है, जिससे पाचन तंत्र बेहतर होता है. अच्छी पाचन क्रिया का सीधा असर आपकी त्वचा पर दिखता है. इसके अलावा, हलासन रक्त संचार को बेहतर बनाता है, जिससे त्वचा की कोशिकाओं तक ऑक्सीजन और पोषण अच्छे से पहुंचता है. इसका नतीजा यह होता है कि चेहरा ज्यादा टाइट, चमकदार और झुर्रियों से मुक्त दिखता है.
मत्स्यासन :- मत्स्यासन में गर्दन और छाती को पीछे की ओर झुकाया जाता है. इस मुद्रा में छाती ऊपर उठती है और गर्दन पीछे झुकती है. इस मुद्रा में फेफड़ों को अधिक जगह मिलती है और शरीर में ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है. खासतौर पर चेहरे की त्वचा को जब पर्याप्त ऑक्सीजन मिलती है, तो वहां की कोशिकाएं ज्यादा सक्रिय हो जाती हैं. इससे त्वचा ज्यादा हेल्दी, दमकती और जवां नजर आती है. मत्स्यासन चेहरे की मांसपेशियों को भी एक्टिव करता है, जिससे समय से पहले झुर्रियां आने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है.
त्रिकोणासन :- त्रिकोणासन के दौरान जब आप अपने शरीर को साइड की ओर मोड़ते हैं और एक हाथ नीचे और दूसरा ऊपर होता है, तो आपकी रीढ़, पेट और चेहरे तक रक्त का प्रवाह तेज होता है. इससे शरीर में जमा हुए विषैले तत्व पसीने और अन्य माध्यमों से बाहर निकलते हैं. यह आंतरिक सफाई आपकी त्वचा को साफ, चमकदार और जवान बनाए रखने में मदद करती है. साथ ही, यह आसन तनाव को भी कम करता है, जिसका असर आपकी त्वचा पर होता है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
2047 तक महाराष्ट्र को विकसित बनाने के सही राह पर… विजन डॉक्यूमेंट 2047 के प्रेजेंटेशन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का दावा
17वें उपराष्ट्रपति के लिए मतदान आज, राधाकृष्णन-सुदर्शन के बीच है मुकाबला, वोटिंग से पहले एनडीए करेगा ऐसा
Rajasthan Tourism: रणथम्भौर सफारी की डिमांड हाई! 90 दिन के लिए बुकिंग फुल, जानें किस कोटे में बची हैं सीटें ?
सड़कें बनीं धरना-स्थल! झालावाड़ में किसान क्यों कर रहे हैं लगातार प्रदर्शन, क्या है उनकी मुख्य मांगें?
खाने से पहले` थाली के चारों ओर जल क्यों छिड़कते हैं? जाने इसका धार्मिक और वैज्ञानिक कारण