Next Story
Newszop

पिथौरागढ़ सड़क हादसा : पीड़ित परिजनों को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे

Send Push

पिथौरागढ़, 15 जुलाई . उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की.

पीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से लिखा, “उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सड़क दुर्घटना से हुई जान-माल की हानि से दुखी हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

Tuesday को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी से बोकटा जा रही मैक्स गाड़ी 150 मीटर खाई में जा गिरी. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा शुनी पुल के पास हुआ. आनन-फानन में प्रशासन के आला-अधिकारी मौके पर पहुंचे. आपदा प्रबंधन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया और लोगों को बाहर निकाला.

हादसा इतना भयानक था कि मैक्स गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. घायलों को खाई से निकालकर एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.

घटना पर प्रदेश के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. Chief Minister ने लिखा, “जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करे. जिला प्रशासन को घायलों के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं, सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.”

मृतकों और घायलों की पहचान कर ली गई है. सभी स्थानीय नागरिक बताए जा रहे हैं.

मृतकों में नरेन्द्र सिंह खोलिया (36), सिमरन (7), शांति देवी (45), दीक्षा (25), तनुजा (15), होशियार सिंह (65), राजेन्द्र सिंह (60) और विनीता (17) हैं. जबकि, घायल पूजा मनोला, दीवान सिंह, श्याम सिंह, सुमित सिंह, योगेश कुमार और बीना का इलाज जारी है.

पीएके/एबीएम

The post पिथौरागढ़ सड़क हादसा : पीड़ित परिजनों को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now