New Delhi, 12 अगस्त . ईस्ट दिल्ली राइडर्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग-2025 (डीपीएल) के 21वें मैच में जीत दर्ज की. इस टीम ने Tuesday को अरुण जेटली स्टेडियम में पुरानी दिल्ली 6 को पांच विकेट से शिकस्त दी.
यह इस सीजन में ईस्ट दिल्ली राइडर्स की पांचवीं जीत रही, जिसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, सीजन का तीसरा मुकाबला गंवा चुकी पुरानी दिल्ली 6 टॉप-4 से बाहर है.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पुरानी दिल्ली 6 की टीम ने आठ विकेट खोकर 182 रन बनाए.
टीम 18 रन पर विवेक यादव (5) का विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद प्रणव पंत ने समर्थ सेठ के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला.
समर्थ सेठ 23 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद पंत ने मोर्चा संभाला. इस बीच उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए स्कोर को लगातार आगे बढ़ाने की कोशिश की.
प्रणव पंत 41 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें तीन छक्के और छह चौके शामिल थे. वहीं, कप्तान वंश बेदी ने 11 गेंदों में 28 रन की पारी खेली.
विपक्षी टीम की ओर से नवदीप सैनी, मयंक रावत और अखिल चौधरी ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रोहित यादव और अर्पित राणा ने एक-एक शिकार किया.
इसके जवाब में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई. अर्पिण राणा और सुजल सिंह ने 16.2 ओवरों में 149 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया था.
अर्पित 52 गेंदों में चार छक्कों और नौ चौकों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए. अगली गेंद पर सुजल सिंह रन आउट हो गए. सुजल 46 गेंदों में 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अगली गेंद पर हार्दिक शर्मा (0) भी चलते बने.
यहां से टीम लड़खड़ा गई थी, लेकिन मयंक रावत (नाबाद 22) ने मोर्चा संभालते हुए किंग्स को एक गेंद शेष रहते जीत दिलाई.
विपक्षी टीम की ओर से रजनीश दादर और ललित यादव को दो-दो सफलता हाथ लगी.
–
आरएसजी
You may also like
खाटूश्याम से लौटते समय 11 श्रद्धालुओं की मौत
क्या है रजनीकांत की नई फिल्म 'कुली' में खास? जानें रिलीज़ से पहले की बातें!
यमुना नदी का होगा कायाकल्प, दिल्ली जल बोर्ड ने 917 करोड़ के सीवेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
बिहार चुनाव : 'राम' नाम की सियासी परंपरा और मिथिला की सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बनी राजनगर सीट
यूपी के बलरामपुर में युवती से गैंगरेप, मुठभेड़ के बाद दो अभियुक्त गिरफ़्तार