New Delhi, 8 अक्टूबर . हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर Wednesday को 93वां भारतीय वायुसेना दिवस मनाया गया. इस मौके पर देश की रक्षा करने वाले वायु सेना के वीर जवानों को सम्मानित किया गया.
इस बार के समारोह में खासतौर पर ऑपरेशन सिंदूर को याद किया गया, जो भारतीय वायुसेना के गौरवशाली इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ है.
भारतीय वायुसेना (आईएएफ), जो भारतीय सशस्त्र बलों की हवाई शाखा है, आधिकारिक तौर पर 8 अक्टूबर 1932 को ब्रिटिश India की सहायक वायु सेना के रूप में स्थापित हुई थी. इसका प्राथमिक मिशन भारतीय वायु क्षेत्र की सुरक्षा करना और सशस्त्र संघर्षों के दौरान हवाई युद्ध करना है. तब से यह बल दुनिया की सबसे दुर्जेय वायु शक्तियों में से एक के रूप में विकसित हुआ है.
इस विशेष अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी हिंडन एयरबेस पहुंचे और कार्यक्रम में शिरकत की.
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने समारोह के दौरान आयोजित परेड का निरीक्षण किया, जिसमें देश के आकाश के रक्षकों को ऑपरेशन सिंदूर में उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया. इस परेड में वायु सैनिकों ने भव्य मार्च पास्ट किया, वहीं लड़ाकू विमान रनवे पर प्रदर्शित किए गए, जिससे दर्शकों ने India की हवाई ताकत और उसकी सटीकता को करीब से देखा.
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा, “इस दिन का जश्न मनाते हुए हम भारतीय वायुसेना की बहादुरी, समर्पण और अडिग भावना को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारे देश के आसमान को सुरक्षित रखा है.”
उन्होंने आगे कहा, “दुनिया एक बड़े भू-Political बदलाव के दौर से गुजर रही है और हाल के संघर्षों ने यह साफ कर दिया है कि हवाई ताकत राष्ट्रीय लक्ष्यों को हासिल करने में निर्णायक भूमिका निभाती है. ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमने यह साबित किया कि वायु शक्ति ही आधुनिक युद्धों के परिणाम तय करती है.”
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई में शुरू की गई थी. यह भारतीय सशस्त्र बलों की एक उच्च-सटीक, खुफिया जानकारी आधारित कार्रवाई थी. इस ऑपरेशन में Pakistan अधिकृत कश्मीर और Pakistan के अंदर स्थित नौ आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त किया गया.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
iPhone चुराने वालों की शामत! Apple के फीचर ने कर दिया पर्दाफाश
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम: हर महीने 1,000 से 5,000 जमा करें, 10 साल में बनाएं लाखों का खजाना!
धरती से ऊपर एक उड़ता शहर! जानिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की पूरी कहानी
गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डालकर बाहर निकला पति पत्नी ने देखते ही बीच सड़क पर कर दी धुनाई, यहाँ देखिये Viral Video
शिक्षा में भारतीयता का भाव लाने के लिए बदलाव जरूरी : इंदर सिंह परमार