Next Story
Newszop

अक्षरा सिंह ने राजनीति में शामिल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जब लड़ूंगी चुनाव, खुद बताऊंगी'

Send Push

पटना, 17 जुलाई . भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अदाकारा अक्षरा सिंह न केवल फिल्मों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखने के लिए सराही जाती हैं. हाल ही में जब बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हुई, तो सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक डोमेन तक कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या अक्षरा सिंह राजनीति में कदम रखने जा रही हैं?

राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के साथ कुछ तस्वीरों और कार्यक्रमों में उनकी मौजूदगी ने इन चर्चाओं को हवा दे दी. लोगों के मन में सवाल उठने लगा कि क्या अब वह बिहार की सियासत में भी अपना परचम लहराएंगी?

राजनीति में आने की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए अक्षरा सिंह ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और को दिए इंटरव्यू में अपनी बातें रखी.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “जब चुनाव लड़ूंगी, तो आप सभी को खुद बुलाकर बताऊंगी. फिलहाल, ऐसी कोई योजना नहीं है. मैं जो काम कर रही हूं, उसी को पूरे चाव से करना चाहती हूं. उसमें आप सभी का साथ चाहिए.”

अक्षरा सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका किसी राजनीतिक दल से कोई जुड़ाव नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं आज भी किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ी नहीं हूं. पहले भी कहा था कि अच्छी सोच के साथ कुछ जगह गई थी और आगे भी जब जरूरत होगी, तो उस सोच के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी. लेकिन, चुनाव से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.”

उन्होंने बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली पर भी प्रतिक्रिया दी. इस घोषणा पर अक्षरा सिंह ने कहा, “यह बहुत बड़ी और कमाल की बात है. यहां के लोगों के लिए सरकार की यह सोच सराहनीय है. हम उम्मीद करते हैं कि बिहार और अधिक सफल हो और विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे.”

अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रुद्र शक्ति’ के प्रमोशन में जुटी हैं. इस फिल्म के निर्देशक निशांत एस. शेखर और निर्माता सीबी सिंह हैं.

बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले तैयार इस फिल्म की कहानी मनमोहन तिवारी ने लिखी है. दिलचस्प बात यह है कि वह इस फिल्म में बतौर एक्टर भी नजर आएंगे. फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने तैयार किया है और गानों को राकेश निराला और प्यारेलाल यादव ने लिखा है. ‘रुद्र शक्ति’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पीके/एबीएम

The post अक्षरा सिंह ने राजनीति में शामिल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘जब लड़ूंगी चुनाव, खुद बताऊंगी’ first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now