मुंबई, 24 मई . ‘यमला पगला दीवाना’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर.. राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों के एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. उनके जानकार और चाहने वाले सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस कड़ी में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मनोज बाजपेयी ने मुकुल देव के निधन पर शोक व्यक्त किया.
शनिवार को मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम पर मुकुल देव की एक फोटो शेयर की और उनके परिवार के लिए दुआ की कि उन्हें यह दुख सहने की हिम्मत मिले.
मनोज बाजपेयी ने कैप्शन में लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में कहना बहुत मुश्किल है. मुकुल मेरे दिल के बहुत करीब थे, जैसे सगे भाई हों. वे एक ऐसे कलाकार थे जिनका प्यार और जोश सबसे अलग था. वे बहुत जल्दी और बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए.”
एक्टर ने आगे लिखा, “मैं उनके परिवार के लिए दुआ करता हूं कि उन्हें इस दुख को सहने की ताकत मिले. मुकुल, तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरी जान. जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक के लिए ओम शांति.”
मुकुल देव का निधन शुक्रवार रात को हुआ. उन्होंने 54 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आरआईपी.”
‘सन ऑफ सरदार’ में उनके को-एक्टर विंदू दारा सिंह ने एक्टर संग एक्स पर अपना एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, “आरआईपी ब्रदर मुकुल देव. आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूंगा और ‘सन ऑफ सरदार 2’ में पिक्चराइज गाना आपका अंतिम गाना होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे.”
मुकुल देव को 2022 में हिंदी फिल्म ‘अंत द एंड’ में देखा गया था. इस फिल्म का निर्देशन के.एस. मल्होत्रा ने किया था. इसमें दिव्या दत्ता, देव शर्मा और समीक्षा भटनागर अहम किरदार में नजर आए थे.
वह अभिनेता राहुल देव के भाई थे.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
आज तक कोई नहीं कर पाया जो काम ब्रायन बेनेट ने हासिल किया वो मुकाम, जिम्बाब्वे क्रिकेट में रचा नया इतिहास
SM Trends: 24 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
करियर राशिफल 25 मई 2025 : रविवार को मालव्य राजयोग में चमक जाएगी इन 5 राशियों की किस्मत, देखें कल का मनी करियर राशिफल
शुभमन गिल को नया कप्तान बनाना एक सही निर्णय : मॉर्गन
Interest Rates : SBI और HDFC बैंक की 3 साल की FD योजनाओं पर ब्याज दरें जानें