जोधपुर, 9 जुलाई . फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने Wednesday को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना और कोर्ट जाना सभी का अधिकार है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ Wednesday को जोधपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के देहांत पर संवेदनाएं व्यक्त कीं. साथ ही प्रदेश में हुए प्लेन हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत पर भी दुख व्यक्त किया.
वहीं, फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा, “मौलिक अधिकार सभी को प्राप्त है. फिल्म बनाने का अधिकार सभी को है, कोर्ट में जाने का अधिकार भी सभी को है. इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, यदि विरोध होता है तो State government का काम है, कानून व्यवस्था बनाए रखना.”
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर हो रही राजनीति को लेकर उन्होंने कहा, “भाषा संदेश के आदान-प्रदान का माध्यम है. मूक-बधिर भी अपना संदेश इशारों से एक-दूसरे को देते हैं. ऐसे में भाषा के आधार पर झगड़ा उचित नहीं है.”
उन्होंने बताया कि भाषा विवाद के कारण मारपीट के वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र में Chief Minister से बात की और ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.
एसआई भर्ती से जुड़े सवाल पर राठौड़ ने कहा, “जो पढ़ाई कर सही तरीके से चयनित हुए हैं, उनका हक क्यों मारा जाए? एक भी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए, और जो दोषी है, उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए.”
पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत के भजन लाल शर्मा को ‘पंडित’ कहने पर राठौड़ ने कहा कि पंडित विद्वता की पहचान है. अशोक गहलोत ने तो सचिन पायलट को भी नकारा-निकम्मा कहा था.
–
एससीएच/एबीएम
The post ‘उदयपुर फाइल्स’ पर बोले मदन राठौड़, फिल्म बनाने और कोर्ट जाने का अधिकार सभी को है first appeared on indias news.
You may also like
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल