Next Story
Newszop

गोरखनाथ मंदिर में प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, खेल मंत्री ने किया उद्घाटन

Send Push

गोरखपुर, 28 जुलाई . गोरखनाथ मंदिर परिसर में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार आगाज Monday को हुआ. इस प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय पहलवानों सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न मंडलों, कुश्ती छात्रावासों, स्पोर्ट्स कॉलेजों और जिलों से 300 से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया.

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने किया. उन्होंने सभी पहलवानों से मुलाकात की, उनके साथ हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Tuesday को प्रतियोगिता के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे और विजेता पहलवानों को सम्मानित करेंगे. यह प्रतियोगिता तीन वर्गों उत्तर प्रदेश केसरी, उत्तर प्रदेश कुमार और वीर अभिमन्यु में आयोजित की जा रही है. इसमें प्रदेश के कोने-कोने से आए पहलवानों ने अपनी ताकत और कौशल का प्रदर्शन किया.

उत्तर प्रदेश केसरी वर्ग के विजेता को 1.01 लाख रुपए नकद, गदा और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जबकि उपविजेता को 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी. उत्तर प्रदेश कुमार वर्ग में विजेता को एक लाख रुपए नकद, गदा और प्रमाण पत्र, जबकि उपविजेता को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. दोनों वर्गों में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दो-दो पहलवानों को 21-21 हजार रुपए की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, वीर अभिमन्यु वर्ग के विजेता को 51 हजार रुपए नकद और गदा, उपविजेता को 25 हजार रुपए और तृतीय स्थान के दो पहलवानों को 11-11 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.

प्रतियोगिता के उद्घाटन के दौरान खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि कुश्ती न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक दृढ़ता और अनुशासन का भी प्रतीक है. यह आयोजन उत्तर प्रदेश में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. गोरखनाथ मंदिर के इस आयोजन ने एक बार फिर कुश्ती की समृद्ध परंपरा को जीवंत किया है. यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि युवा पीढ़ी को कुश्ती जैसे पारंपरिक खेलों से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का हम स्वागत करते हैं. समापन समारोह में Chief Minister योगी आदित्यनाथ के शामिल होने से इस प्रतियोगिता का महत्व बढ़ेगा.

एकेएस/एबीएम

The post गोरखनाथ मंदिर में प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी कुश्ती प्रतियोगिता शुरू, खेल मंत्री ने किया उद्घाटन appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now