होशियारपुर, 23 अक्टूबर . पंजाब Police की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने होशियारपुर Police के साथ संयुक्त अभियान में गांव बैंचा के रहने वाले दो बदमाशों-कृष्ण गोपाल और उसके बेटे केशव को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.
दोनों पर 18 अक्तूबर को होशियारपुर के गणपति ज्वेलर्स पर हुई फायरिंग और रंगदारी मांगने का आरोप है.
Police के अनुसार, 18 अक्टूबर की शाम को दो हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गणपति ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे थे और फायरिंग कर दी थी. गोलीबारी के दौरान दुकान में अफरातफरी मच गई, हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. इसके बाद दुकान के मालिक को एक अज्ञात विदेशी नंबर से फोन आया, जिसमें 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई.
घटना के बाद से ही Police टीम लगातार जांच में जुटी थी. सुराग मिलने पर एजीटीएफ और होशियारपुर Police ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. जब Police टीम ने संदिग्धों को घेरने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police ने उन्हें काबू कर लिया.
गिरफ्तारी के दौरान Police ने उनके पास से पिस्तौल और कई कारतूस बरामद किए. Police अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इस घटना के पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ है या ये किसी बाहरी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.
पंजाब Police ने कहा कि हमारी प्राथमिकता राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. एजीटीएफ लगातार ऐसी आपराधिक गतिविधियों को जड़ से खत्म करने के लिए काम कर रही है और Police का फोकस इन नेटवर्क्स को पूरी तरह ध्वस्त करना है.
गिरफ्तार किए गए पिता-पुत्र से पूछताछ जारी है. Police यह भी जांच कर रही है कि उन्हें रंगदारी कॉल विदेश से किसने की थी और इसके पीछे कौन सा मॉड्यूल काम कर रहा है.
पंजाब Police ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या धमकी की सूचना तुरंत Police हेल्पलाइन या स्थानीय थाने में दें.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

BSNL के नए फेस्टिव ऑफर, 3300GB डेटा और फ्री कॉल्स का लाभ उठाएं

महिला विश्व कप: सेमीफाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम को झूलन गोस्वामी, मिताली राज और अंजुम चोपड़ा ने दी बधाई

15 अश्लील वीडियो दिखाने के बाद तीन साल की बच्ची से 'बलात्कार'! शरीर पर ज़ख्मों के साथ खेत में पड़ी रही फिर..

Afghanistan May Restrict River Water Supply To Pakistan : पाकिस्तान में और गहराएगा जल संकट, भारत के बाद अब अफगानिस्तान भी देने जा रहा झटका, कुनार नदी पर बांध बनाने की तैयारी

साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती` है चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप




