Mumbai , 26 अक्टूबर . Bollywood Actor चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे की पहली फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके रिलीज के बाद अहान पांडे रातोंरात चर्चा में आ गए. कुछ समय पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने उनके बारे में बात करके सुर्खियां बटोरीं थीं.
जब किसी ने उनसे पूछा था कि क्या उनके बेटे यशवर्धन आहूजा ‘सैयारा’ में काम करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह उससे भी बेहतर फिल्म कर रहे हैं. इसके बाद social media पर दोनों Actorओं के बीच तुलना शुरू हो गई थी.
अब गोविंदा और सुनीता आहूजा की बेटी टीना आहूजा से भी इस बारे में बात की गई. उनसे एक वायरल वीडियो में पूछा गया कि social media पर उनके भाई यशवर्धन की तुलना अहान पांडे से हो रही है. इस वीडियो में टीना से पूछा गया कि लोग कह रहे हैं कि यशवर्धन सैयारा स्टार को कड़ी टक्कर देंगे तो
टीना आहूजा ने कहा, “ऐसे मत करो प्लीज. उसका अपना सफर है, दूसरे का अपना सफर है. प्लीज दोनों की तुलना मत करो.”
इससे पहले जब दोनों स्टार किड्स को लेकर social media पर बहस तेज हो गई और विवाद बढ़ने लगा तो सुनीता आहुजा ने सफाई पेश की थी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, “मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा. मैंने किसी की तुलना नहीं की. मुझे बहुत खुशी है कि अहान पांडे ने अपना नाम कमाया है. मैंने उसके बारे में कभी कुछ नहीं कहा. मैं चाहती हूं कि फिल्म इंडस्ट्री के सभी बच्चे अच्छा करें और अहान, मैं तुम्हारी बहुत बड़ी फैन हूं बेटा. मैं तुमसे प्यार करती हूं और यशराज फिल्म्स से भी बहुत प्यार करती हूं. मेरा बेटा भी हीरो बनने वाला है. ये अफवाह मत फैलाओ.”
बता दें कि गोविंदा और सुनीता आहूजा के बेटे यशवर्धन आहूजा साजिद खान की फिल्म में नितांशी गोयल के साथ Bollywood में डेब्यू करेंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म को साजिद खान ही डायरेक्ट कर रहे हैं. गोविंदा के बेटे यशवर्धन के डेब्यू का उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं.
–
जेपी/वीसी
You may also like

चाईबासा HIV संक्रमण मामला: CM सोरेन का सख्त एक्शन, सिविल सर्जन निलंबित; पीड़ित परिवार को 2-2 लाख की सहायता

किसानों की बल्ले-बल्ले: योगी सरकार दे रही मुफ्त बीज, सब्सिडी पर गेहूं-चना-मसूर!

रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या` देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध

बिहार चुनाव : बेलदौर में जेडीयू की मजबूत पकड़, विपक्ष के लिए कठिन चुनौती

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट से तगड़ा झटका, जासूसी मामले में जमानत रद्द!




