भागलपुर, 11 जुलाई . विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 का भव्य उद्घाटन सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर आयोजित समारोह में बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ.
इस अवसर पर राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. उद्घाटन समारोह में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के मंत्री जयंत राज, बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. एन.के. यादव, सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल, बिहपुर के विधायक कुमार शैलेंद्र, पीरपैंती के विधायक ललन कुमार, कहलगांव के विधायक पवन कुमार यादव, भागलपुर जिला परिषद के मिथुन यादव, नगर परिषद सुल्तानगंज के सभापति राजेश कुमार गुड्डू और उपसभापति नीलम देवी ने दीप प्रज्वलन में सहयोग किया.
भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, पुलिस अधीक्षक हृदय कांत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार और केंद्र सरकार इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. गंगा को उत्तर वाहिनी बनाने के लिए बाबा अजगैबीनाथ मंदिर के समीप लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से नदी की सफाई का कार्य चल रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुल्तानगंज से देवघर तक फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें तारापुर के रास्ते बाईपास बनाया जा रहा है. मिर्जापुर चौकी तक की सड़क का कार्य इस वर्ष पूरा होगा. साथ ही, सुल्तानगंज से मुंगेर और भागलपुर तक मरीन ड्राइव का निर्माण प्रस्तावित है.
उन्होंने बताया कि रेलवे की 17 एकड़ जमीन पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की गई है, जिसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा. बरियारपुर से कोलकाता तक एक्सप्रेसवे बनाने की केंद्र सरकार की योजना है. इसके अलावा, सुल्तानगंज में बाबा अजगैबीनाथ के नाम पर ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत हवाई अड्डा निर्माण की योजना है, जो शीघ्र शुरू होगी. गंगाजल से मुंगेर, बांका और भागलपुर के किसानों के लिए हनुमान डैम तक सिंचाई की सुविधा विकसित की जाएगी.
उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “बोल बम का नारा है, बाबा एक सहारा है. 105 किलोमीटर की कांवर यात्रा एक बड़ी तपस्या है. इस इलाके के विकास के लिए सरकार चिंतित है.”
सुल्तानगंज के विधायक ललित नारायण मंडल ने Chief Minister नीतीश कुमार का आभार जताते हुए क्षेत्र के लिए कई परियोजनाओं की मांग रखी.
जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि 20 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से रेलवे की जमीन पर दो धर्मशालाओं का निर्माण होगा, जिसका शिलान्यास आज किया गया. कई सड़कें यहां बनने जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो सके. यहां से देवघर के लिए फोर लेन सड़क बनेगी.
–
एकेएस/डीएससी
The post बिहार: सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने श्रावणी मेला का किया उद्घाटन first appeared on indias news.
You may also like
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए '
Sahdev Murder Case: बेटी की लव मैरिज नहीं कर पाया बर्दाश्त, नाराज ससुर ने दामाद और नर्सिंग टीचर साहदेव की कर दी हत्या
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण '
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 'फ़्यूल कंट्रोल स्विच हो गए थे बंद', जांच रिपोर्ट में और क्या आया सामने?
Rajasthan Health Yojana: 'मां योजना' के तहत अब तक 43 लाख मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा