कोलकाता, 12 जुलाई . दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज (न्यू कैंपस) की एक लॉ छात्रा के साथ 25 जून की शाम को कॉलेज परिसर में बलात्कार की घटना हुई थी, इसी तरह Friday रात को कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान-कलकत्ता (आईआईएम-सी) के छात्रावास में एक युवती के साथ कथित बलात्कार की घटना सामने आई है.
Friday रात युवती ने संस्थान में पढ़ने वाले एक युवक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. उससे इस मामले के संबंध में पूछताछ जारी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पीड़िता आईआईएम की छात्रा नहीं है और अपनी सहेली के साथ हॉस्टल में ठहरी थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता को जॉब काउंसलिंग सेशन के लिए बॉयज हॉस्टल में बुलाया गया था. दर्ज शिकायत के मुताबिक, वहां उसे पिज्जा और कोल्ड ड्रिंक सर्व किया गया, जिसे लेने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गई. होश में आने पर उसे यौन उत्पीड़न का अहसास हुआ.
होश आने पर पीड़िता ने तुरंत अपनी सहेली से संपर्क किया और हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इससे पहले वह ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन गई थी, लेकिन मामला हरिदेवपुर थाने के अधिकार क्षेत्र में आने के कारण वहां शिकायत दर्ज नहीं हुई.
पीड़िता ने बताया कि उसने आगंतुक रजिस्टर में हस्ताक्षर करने की कोशिश भी की थी, लेकिन आरोपी ने उसे रोक दिया. उसने यह भी दावा किया कि बेहोशी से पहले उसने आरोपी का विरोध किया, लेकिन उसने उसकी पिटाई की, जिसके बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गई.
शिकायत के बाद पुलिस ने परिसर से आरोपी को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. फिलहाल लड़की की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
यह घटना दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25 जून को हुई एक अन्य दुष्कर्म की घटना के एक महीने से भी कम समय बाद हुई है.
हरिदेवपुर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू हो चुकी है. आरोपी की आधिकारिक पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. पुलिस ने परिसर में कई लोगों से पूछताछ की और साक्ष्य जुटाने में जुटी है.
–
एसएचके/केआर
The post पश्चिम बंगाल: युवती का आरोप ‘आईआईएम कैंपस में हुआ यौन उत्पीड़न’, पुलिस ने शुरू की जांच first appeared on indias news.
You may also like
जोटा के निधन से दुखी मोहम्मद सिराज, बोले- 'जिंदगी की गारंटी नहीं होती'
राजस्थान में गंभीर संवैधानिक संकट की स्थिति बनी रही है: Dotasra
SL vs BAN 2nd T20I Dream11 Prediction: कुसल मेंडिस को बनाएं कप्तान, ये 3 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
उत्तर प्रदेश नस्ल सुधार की दिशा में तेजी से अग्रणी राज्यों में हुआ शामिल: धर्मपाल सिंह
राहुल अपने गिरेबां में झांकें, लोकतंत्र से खिलवाड़ कांग्रेस ने किया : बृजमोहन अग्रवाल