Mumbai , 7 नवंबर . आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने Friday को 12वें बैंकिंग एंड इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2025 में कहा कि यह कॉन्क्लेव ऐसे समय में हो रहा है जब पॉलिटिकल टेंशन, टेक्नोलॉजिकल बदलावों की वजह से अनिश्चितताएं बनी हुई हैं. उन्होंने इस कॉन्क्लेव को मौजूदा चुनौतियों और अवसरों पर बात करने का एक सही समय बताया.
उन्होंने एक वर्ष पहले हुए इसी कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि मैंने इस खास कॉन्क्लेव में अपनी मौजूदगी वर्चुअली दर्ज करवाई थी.
आरबीआई गवर्नर ने कहा, “पिछले कॉन्क्लेव में मैंने उन रिफॉर्म्स के बारे में बात की थी जो हम आज टैक्सेशन सेक्टर में कर रहे हैं. मैं आज आपके सामने पिछले कुछ महीनों में किए गए कुछ रेगुलेटरी बदलावों के बारे में बात करूंगा.”
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि पहले हमने आरबीआई के लिए एक रेगुलेशन बनाने का फ्रेमवर्क जारी किया था, जिसमें हमारा एक कंसल्टेटिव प्रोसेस है. हम इसे अधिक ओपन और कंसल्टेटिव बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
आरबीआई गवर्नर ने अपने एमपीसी बयानों पर बात करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था के हित के लिए भारतीय रिजर्व बैंक में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी जरूरी है.
उन्होंने कहा, “यह एक जरूरी सिद्धांत है. यह शॉर्ट-टर्म ग्रोथ नहीं, जो फाइनेंशियल स्टेबिलिटी की कीमत पर हासिल की जाती है, इसके लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए बड़े नतीजे हो सकते हैं.”
गवर्नर मल्होत्रा के अनुसार, “इलेक्ट्रॉनिक मैग्नीट्यूड की टेक्नोलॉजिकल तरक्की पर आधारित तेजी से बदलते बैंकिंग सिस्टम में कोई भी रेगुलेटर सिस्टम को एक ही समय पर नहीं रख सकता. रेगुलेटर की भूमिका India में स्थिरता, निष्पक्षता और मजबूती सुनिश्चित करने वाले नियमों के तहत विकास का नेतृत्व करना है.”
इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी को लेकर संजय मल्होत्रा ने कहा कि इसने India के क्रेडिट कल्चर को पूरी तरह से बदल दिया है.
उन्होंने एसबीआई को लेकर कहा कि देश का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक पूरी तरह से बदल गया है. एसबीआई 2018 में नुकसान में चला गया था, वहीं आज 100 बिलियन डॉलर की कंपनी बन गया है, जो कि रेगुलेटरी और स्ट्रक्चरल सुधारों का परिणाम है.
–
एसकेटी/
You may also like

राजपूत और कुशवाहा वोटरों पर PM मोदी ने चलाए सियासी 'तीर', शाहाबाद में NDA को 2020 में मिली करारी हार से उबारने की कवायद

प्रमोशन तो ले लिया लेकिन... पाकिस्तान आर्मी चीफ को ये क्या बोल गए राजनाथ सिंह? परमाणु परीक्षण पर दिया जवाब

चुनावी टिकट पर जब हुआ सवाल तो आजम खान ने कहा- अच्छा काम करिए, सपा से टिकट हम दिलवा देंगे

मुंबई हमले के दौरान लगी थी गोली...महाराष्ट्र में इस IPS का नाम इन दिनों चर्चा में क्यों?

यमुना प्राधिकरण की 87वीं बोर्ड बैठक, विकास कार्यों को मिली नई रफ्तार




