साबरकांठा, 18 अक्टूबर ( ). Gujarat के साबरकांठा जिले के प्रांतिज तहसील के मोयद गांव में Friday देर रात दो गुटों के बीच भारी झड़प हो गई.
इस घटना में पथराव और आगजनी की वारदातें हुईं, जिससे गांव में तनाव फैल गया. Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है और करीब 20 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल, गांव में शांति बहाल है, और Police का कड़ा पहरा तैनात है.
जानकारी के अनुसार, यह झड़प भैरवनाथ मंदिर के प्रबंधन को लेकर पुरानी रंजिश के कारण शुरू हुई. रात करीब 2 बजे दोनों गुट आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पथराव शुरू हो गया. भीड़ ने आगजनी भी की, जिसमें 10 से अधिक दोपहिया वाहनों और कुछ घरों के कांच को नुकसान पहुंचा. इस हंगामे में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घटनास्थल पर 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए Police को तुरंत पहुंचना पड़ा.
हिम्मतनगर के Police उपाधीक्षक ए.के. पटेल ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले में 110 से 120 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. Police ने 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को झड़प का मुख्य कारण माना जा रहा है. Police ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.
वहीं, लोगों ने मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं. Police ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि शांति बनी रहे. Police ने बताया कि आसपास हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को धरातल पर उतरने से पहले रोका जा सके.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
आगरा: 6 से 8 नवंबर तक युवा खेल राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025 का आयोजन होगा
इंग्लैंड के खिलाफ 70 रन ठोककर हरमनप्रीत कौर ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय
(अपडेट) डीआरआई ने 5.01 करोड़ रुपये के चीनी पटाखे किए जब्त, चार को किया गिरफ्तार
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन सुबह दुल्हन फुट फुट` कर रोने लगी दूल्हे ने ऐसा किया कांड बुलानी पड़ गयी पुलिस
AUS vs IND 2025: “BGT की झलक दिखी” – पहले वनडे में कोहली-रोहित की फ्लॉप पारी पर पूर्व ओपनर का बड़ा बयान