बीजिंग, 15 अक्टूबर . वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन का समापन समारोह पेइचिंग में आयोजित हुआ. चीनी स्टेट काउंसलर व अखिल चीन महिला संघ की अध्यक्ष शन यीछिन और यूएन उप महासचिव व यूएन महिला की कार्यकारी महानिदेशक सिमा बाहौस ने इसमें भाग लेकर भाषण दिया.
शन यीछिन ने कहा कि President शी चिनफिंग के मुख्य भाषण ने आधुनिक रास्ते पर पुरुष और महिला की समानता बढ़ाने के लिए चीनी योजना प्रस्तुत की और महिला कार्य के वैश्विक शासन के लिए आगे बढ़ने की दिशा दिखाई. चीन के वैश्विक महिला कार्य विकास के समर्थन के पांच व्यावहारिक कदमों ने प्रमुख देश की जिम्मेदारी दर्शाई है, जिसे इस समिट में उपस्थित प्रतिनिधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा मिली. चीन विभिन्न देशों के साथ हाथ मिलाकर President शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत महत्वपूर्ण विचारों और इस समिट में संपन्न रणनीतिक समानताओं को ठोस कदमों के रूप में बदलने की कोशिश करने को तैयार है ताकि अधिकतर महिलाएं अपना सपना पूरा करें.
बाहौस ने अपने भाषण में चीनी महिला कार्य में प्राप्त बड़ी उपलब्धियों और वैश्विक महिला कार्य के लिए चीन के भारी योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों को चीन के महिला विकास अनुभव से सीखना चाहिए.
110 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के करीब 800 प्रतिनिधि समापन समारोह में उपस्थित हुए. समापन समारोह पर वैश्विक महिला शिखर सम्मेलन की अध्यक्ष घोषणा जारी की गई.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
धनतेरस पर नई बाइक ले रहे हैं? डिलीवरी से पहले ये 8 बातें जरूर जांच लें
"मेरा बेटा तो चलाएगा, जो करना है कर लो", जब कार एक्सीडेंट पर भड़की बच्चे की मां
बुजुर्ग दूल्हा और जवान दुल्हन की अनोखी शादी का वीडियो वायरल
लखपति दीदी बनकर श्यामा सिंह आत्मनिर्भरता बनी मिसाल
गुजरात के कॉलेज में छठ पूजा की झलक, बच्चों ने दिखाया बिहार की संस्कृति