अजमेर, 5 नवंबर . अजमेर में पंद्रह दिवसीय विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले का भव्य समापन हो गया, जहां मेले के आखिरी दिन खेल समारोह और पारंपरिक डांस ने पर्यटकों का दिल जीत लिया.
विदेशी महिलाओं ने समापन के दिन हुए खेलों में अपनी भागीदारी निभाई, जहां उनका मुकाबला Rajasthan की महिलाओं के साथ हुआ. मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और Rajasthan Government के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत भी मौजूद रहे.
राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने मीडिया से बात कर कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मेले का समापन हो गया है और सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी इस मेले की अमिट छाप है. यह मेला हमारी संस्कृति का प्रतीक है और हमारी राष्ट्रीय एकता को भी प्रबल करता है.
Rajasthan Government के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मेले के समापन पर कहा, “इस बार मेला अच्छी व्यवस्था और सुधार के साथ पूरा हुआ है. यहां हमारे विदेशी मेहमानों ने भी भागीदारी निभाई और मेले का आनंद लिया. हमने इस बार प्रशासन की मदद से पशु प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पशुओं के लिए अच्छी जगह का इंतजाम किया और स्वच्छता का भी ध्यान रखा.”
इस अवसर पर अजमेर जिला कलेक्टर लोकबंधु और एडिशनल एसपी ग्रामीण डॉ. दीपक कुमार शर्मा भी मौजूद रहे.
मेले के समापन समारोह में घुड़सवारों की रेस भी हुई, जिसमें Rajasthan की शौर्य परंपरा को दर्शाया गया. इसके साथ ही लोक संस्कृति का मन मोह लेने वाला नजारा भी देखने को मिला, जहां Rajasthan की कला और सांस्कृतिक नृत्य जैसे कालबेलिया नृत्य और नगाड़ा वादन देखने को मिले. मेला देखने आए विदेशी पर्यटकों ने भी इन लोक प्रस्तुतियों में भाग लिया.
कुछ विदेशी महिलाएं सतरंगी पगड़ी पहने नगाड़ा वादन करती दिखीं, जबकि कुछ महिलाओं को रस्सी खींच प्रतियोगिता में भाग लेते देखा गया. मेले के दौरान आयोजित अलग-अलग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को समारोह में पुरस्कृत किया गया. उन्हें ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
–
पीएस/एबीएम
You may also like

ये फलˈ डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे﹒

ना अंडरवियर…ˈ ना सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 6 नवंबर 2025 : आज से मार्गशीर्ष महीने का आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त का समय

बासुकीनाथ में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बेलवाई शिव धाम पर डेढ़ लाख दीप प्रज्ज्वलित




