होशियारपुर, 23 अगस्त . पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने Saturday को होशियारपुर जिले में एलपीजी टैंकर विस्फोट में जान गंवाने वाले मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पंजाब सरकार ने मृतक के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का भी ऐलान किया है.
पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके हादसे के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा, “जिला होशियारपुर के गांव मंडियालां में देर रात एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर के फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कुछ लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर मिली है और कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.”
उन्होने आर्थिक सहायता राशि देने की बात करते हुए बताया, “पंजाब सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाएगा.”
वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल ने भी हादसे पर गहरा दुख प्रकट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, “होशियारपुर के मंडियालां गांव में हुआ ये हादसा बेहद दुखद है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. पंजाब सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचा रही है.”
बता दें कि होशियारपुर-जालंधर राजमार्ग पर मंडियाला गांव के पास Friday-Saturday की मध्य रात्रि एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक एलपीजी टैंकर में विस्फोट हो गया. इस हादसे में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जबकि दो की मौत हो गई. घायलों को तुरंत होशियारपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया और बिना किसी देरी के राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
–
एससीएच/एएस
You may also like
सत शर्मा, विक्रम रंधावा ने ग्रेटर कैलाश, जम्मू में मिस्टर बीन कैफ़े और फ़ाइन डाइन रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया
गेमिंग दुनिया में बदलाव, रियल मनी गेम्स पर बैन; ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा!
Magnite Kuro Edition vs Normal Model: डिजाइन से लेकर प्राइस तक पूरी तुलना
स्मार्टफ़ोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई है तो, जान लीजिए क्यों हुआ ऐसा
AUS vs SA 3rd ODI Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, यहां पढ़िए Mackay की Pitch Report