नोएडा, 12 नवंबर . उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर एक नई तकनीकी पहल की शुरुआत की गई है. गौतमबुद्ध नगर Police कमिश्नरेट ने गूगल इंडिया और लेप्टिन सॉफ्टवेयर के सहयोग से ‘विजन सेफ रोड: एन एक्स्ट्रा माइल फॉर एक्सीडेंट मिटिगेशन’ कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस परियोजना का शुभारंभ उत्तर प्रदेश Police महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्ण ने किया.
फिलहाल यह पहल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गौतमबुद्ध नगर में लागू की गई है. इस तकनीक के तहत अब गूगल मैप पर सड़कों की स्पीड लिमिट लाइव प्रदर्शित होगी. वाहन चालक जब नेविगेशन मोड में यात्रा करेंगे तो उन्हें अपने वाहन की वास्तविक गति के साथ-साथ उस मार्ग की अधिकतम निर्धारित गति सीमा भी दिखाई देगी. इससे चालक यह जान सकेगा कि वह निर्धारित सीमा में वाहन चला रहा है या नहीं.
इसके साथ ही एक्सीडेंट प्रोन जोन (जहां हादसों की संभावना अधिक होती है) के लिए गूगल अब उपयोगकर्ताओं को अलर्ट भी जारी करेगा. Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सड़क हादसों का प्रमुख कारण तेज गति से वाहन चलाना है. उन्होंने कहा कि हर सड़क की स्पीड लिमिट वैज्ञानिक आधार पर तय की जाती है ताकि दुर्घटनाओं की संभावना न्यूनतम हो. इस पहल का उद्देश्य लोगों को गति सीमा के प्रति जागरूक करना और सड़क पर अनुशासन बढ़ाना है.
लक्ष्मी सिंह ने कहा, “यदि चालक नियमों का पालन करें तो न केवल वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे बल्कि दूसरों की जान भी बचा सकेंगे.”
गूगल इंडिया की इंडिया हेड (स्ट्रेटेजिक प्रोडक्ट पार्टनरशिप) रोली अग्रवाल ने कहा कि गूगल मैप्स का उद्देश्य सदैव उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित और सटीक यात्रा अनुभव प्रदान करना है. गौतमबुद्ध नगर Police के साथ साझेदारी से हम सुनिश्चित कर सकेंगे कि चालक निर्धारित स्पीड लिमिट का पालन करें और सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके.
कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जुड़े डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह एक ‘सिटीजन सेंट्रिक’ और दूरदर्शी प्रयास है, जो सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाने में मदद करेगा. उन्होंने बताया कि हर साल औसतन 22 हजार लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं, इसलिए ऐसे प्रयास समाज के लिए बेहद आवश्यक हैं.
Police कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया, जबकि अपर Police आयुक्त (कानून व्यवस्था) राजीव नारायण मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर डीसीपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार सिंह, एसीपी यातायात राजीव कुमार गुप्ता, गूगल और लेप्टिन सॉफ्टवेयर टीम के वरिष्ठ अधिकारी, और शहर के कई संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
यह पहल न केवल गौतमबुद्ध नगर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल प्रोजेक्ट साबित हो सकती है. Police का लक्ष्य आने वाले वर्षों में सड़क हादसों में 50 प्रतिशत तक की कमी लाना है और यह तकनीकी साझेदारी उसी दिशा में एक सशक्त कदम है.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like

जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण प्रयासों में सहभागी बनें एनजीओ : राज्यपाल पटेल

भारत में प्राचीन काल से है ऋषि परंपरा, दद्दा जी से मिलना मेरा सौभाग्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मप्र पुलिस की चोर और ठग गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई, 10 दिन में एक करोड़ से अधिक की संपत्ति बरामद

तुर्की ने भारत के खिलाफ कट्टरपंथी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का किया खंडन

164 का बयान काम नहीं आया, शौहर को मिली 7 साल की सजा




