बेंगलुरु, 21 मई . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में दिए गए बयान पर बुधवार को भाजपा प्रवक्ता प्रकाश एस. राघवचार ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने कहा था कि हम सरकार के साथ हैं और सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम का समर्थन करेंगे.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संघर्ष विराम की घोषणा के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकप्रियता बढ़ने के डर से वे घबरा गए और भारतीय सेना की छवि को धूमिल करने के लिए वे अवांछित सवाल उठाने लगे.
समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस के ‘गारंटी समावेश’ पर उन्होंने कहा, “गारंटी ही एकमात्र उपलब्धि है जिसका वे (कांग्रेस) पिछले कई महीनों से मजाक उड़ा रहे हैं. कर्नाटक में पचास से अधिक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की गई है, जिससे कर्नाटक के लोगों पर बोझ बढ़ गया है.”
ईडी की छापेमारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी पिछले दो-तीन महीनों से रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग मामले की जांच कर रही है. जब उन्होंने इतने हाई प्रोफाइल राजनेता के यहां छापा मारा है तो निश्चित रूप से उनके पास कुछ बहुत बड़ा सुराग है.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑपरेशन सिंदूर को ‘छिटपुट’ कहने वाले बयान पर भाजपा नेता मालविका अविनाश ने कहा, “क्या उनके लिए ऐसी बातें कहना उचित है? उन्हें कम से कम देश और हमारे सैनिकों, हमारे सशस्त्र बलों के प्रति शिष्टाचार और सम्मान की भावना तो रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अगर छिट-पुट लगता है तो जो 100 आतंकियों को हमारी सेना ने मारा है वह भी छिट-पुट है क्या.”
राहुल गांधी के ‘गारंटी समावेश’ पर कहा कि सिर्फ इनकी बातों में गारंटी है. लोगों से पूछिए कि क्या दो साल में मिली उनको गारंटी. विकास कुछ हुआ नहीं, सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. बेंगलुरु पानी में डूब रहा था और कांग्रेस जश्न मना रही थी. उनका आम जनता से कोई वास्ता नहीं है.
—
एएसएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
छत्तीसगढ़ में पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, लगातार हो रहे विस्फोट
OYO Hotels ने अविवाहित जोड़ों के लिए चेक-इन पर लगाया प्रतिबंध
पाकिस्तानी मौलाना का विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
Aadhaar और Voter ID कार्ड में फोटो की खराब गुणवत्ता के कारण
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कर्मचारियों को भेजा नोटिस, सख्त कार्रवाई की चेतावनी