Next Story
Newszop

10 मिनट तक बरसाए थप्पड़, जूते भी मारे; मनचले को छात्रा ने बीच सड़क पर पीटा

Send Push

यूपी के उन्नाव जिले में उस समय हंगामा मच गया, जब एक युवती ने सरेआम युवक को चप्पलों से पीट दिया और उस पर थप्पड़ बरसा दिए. इस दौरान राह चलते लोग तमाशा देख रहे थे. इसी दौरान इस घटना का वीडियो बनाकर किसी से सोशल मीडिया पर डाल दिया. फिर वीडियो वायरल हो गया. ये घटना उन्नाव के गंगाघाट थाना अंतर्गत शुक्लागंज बाजार में पोनी रोड स्थित नीलम स्वीट्स के पास हुई.

गंगाघाट थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली छात्रा शनिवार दोपहर कानपुर के जुहारी देवी कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रही थी. शुक्लागंज बाजार में पोनी रोड स्थित नीलम स्वीट्स के पास युवती से एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी. जानकारी के अनुसार, युवक काफी दिनों से युवती को परेशान कर रहा था, जिससे युवती काफी परेशान चल रही थी.

राह चलते लोगों की लगी भीड़

छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने युवक को पकड़ लिया और उसके ऊपर थप्पड़ों की बरसात कर दी और जूते से भी पीटा. इस दौरान राह चलते लोगों की भीड़ लग गई. लोग ये पूरा तमाशा देख रहे थे. वायरल वीडियो में युवती के चेहरे पर गुस्सा साफ देखा जा सकता है. युवती ने युवक की पिटाई करते समय उसे जमकर अपशब्द भी बोले.

छात्रा ने 10 मिनट तक युवक को जड़े थप्पड़

युवक बचने का रास्ता ढूंढता रहा, मगर युवती उसे करीब 10 मिनट पकड़कर अकेले थप्पड़ पे थप्पड़ जड़ती रही. आरोपी युवक का नाम आकाश है. मौके पर मौजूद लोगों ने युवती की बहादुरी की सराहना की और उसकी मदद की. लोगों ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन, वह भागने में सफल रहा.

पुलिस हिरासत में आरोपी युवक

वहीं थाना प्रभारी गंगाघाट प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यह घटना शनिवार की सुबह 11 बजे की है. युवती को बुलाया गया है. आरोपी युवक टैंपो चलाता है और बैटरी में डलने वाले पानी की सप्लाई करता है. साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. युवती की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

Loving Newspoint? Download the app now