गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव में एक पिता ने अपने बेटे की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। घटना नहाने को लेकर हुए विवाद के दौरान हुआ।
जानकारी के मुताबिक, शहाबुद्दीन की पत्नी नहा रही थी। सलमान नट (32) ने स्नान कर रही अपनी मां से कहा जल्दी करो, क्या पूरी रात तुम्हीं नहाओगी। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई। तैश में आकर शहाबुद्दीन ने पास में रखे चाकू को सलमान के पेट में घोंप दिया।
घायल सलमान को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया।
मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के बाद से उसकी मां ताहिरा और पत्नी अफसाना समेत पूरा परिवार शोक में डूबा है। खानपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
You may also like
भारत में हर साल लाखों लोगों की मौत का कारण बन रहाˈ यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव
ब्वॉयफ्रेंड को दिखा रही थी जलवा, पत्नी ने भेजा अपना गंदा वीडियो,ˈ देखते ही पति के उड़े होश, उठाया खौफनाक कदम
एक गांव, दो कुएं, पानी भरने गई महिला, अंदर से आ रहीˈ थी बद्बू, फिर कपड़े में लिपटी दिखी ऐसी चीज, निकल गई चीख
विधानसभा में भाजपा विधायक का सुझाव, बढ़ाए जाएं कलेक्टर रेट
नशामुक्ति व पर्यावरण जागरूकता संदेश देने को साइकिल से सदन पहुंचे सीएम और स्पीकर