दिल्ली, में एक बार फिर एक महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. कारण? इस महिला ने अपने पति की अपने ही देवर से हत्या करवाई, फिर लाश को नाले में डलवा दिया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
मामला, दिल्ली अलीपुर का है, सोनिया जब 15 साल की थी जब उसे प्रीतम से प्यार हो गया था. बाद में दोनों ने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी. इस शादी से उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें एक 16 साल का लड़का और दो बेटियां हैं.
लव मैरिज के बाद ऑटो ड्राइवर पर आया दिल
शादी के 17 साल बाद सोनिया को किसी और से प्यार हो गया. सोनिया का प्रेमी 28 साल के रोहित का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. वह टैक्सी ड्राइवर के रूप में काम करता था. इसके बाद भी वह सोनिया के साथ उसके अवैध संबंध जारी था. दोनों शादी करना चाहते थे. इसी के चलते दोनों ने प्रीतम को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.
देवर से कराई हत्या
पुलिस ने बताया कि मामले का एक अन्य आरोपी विजय फरार है. विजय रिश्ते में सोनिया का देवर है और उसने ही 50 हजार रुपए की सुपारी लेकर प्रीतम की हत्या की थी. हत्या के बाद विजय ने सोनिया को इंस्टाग्राम पर प्रीतम के शव का वीडियो और फोटो भेजकर रुपए मांगे. इसके बाद सोनिया ने पति का ऑटो बेचकर बाकी की रकम उसे चुकाई थी.
पति की हत्या के बाद खुद ही लिखाई रिपोर्ट
इसके बाद सोनिया ने 20 जुलाई को अलीपुर थाने में प्रीतम की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उसने कहा था कि उसका पति बाहर गया था और वापस नहीं लौटा. पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को एक सामान्य गुमशुदगी माना. जांच के दौरान पुलिस टीम को प्रीतम से जुड़े मोबाइल नंबर का पता चला जो सोनीपत में इस्तेमाल किया जा रहा था. इससे टीम रोहित तक पहुंची. पुलिस ने बताया कि पूछताछ करने पर रोहित ने शुरुआत में गुमराह किया. हालांकि बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.
मोबाइल से खुला हत्या का राज
रोहित ने बताया कि 20 जुलाई को ही प्रीतम की हत्या करवा दी गई थी. इसके बाद सोनिया ने सबूत मिटाने के लिए प्रीतम का मोबाइल कहीं फेंकने के लिए दे दिया था. लेकिन, कीमती मोबाइल देखकर उसकी नियत बदल गई. उसने मोबाइल की सिम फेंक कर फोन अपने पास रख लिया. कुछ दिन बाद उसने अपनी सिम डालकर फोन ऑन कर लिया था. रोहित की इसी गलती से हत्या के इस पूरे मामले का खुलासा हो गया.
You may also like
मजेदार जोक्स: डॉक्टर साहब, मुझे नींद नहीं आती।
Hair Care Tips- बालों में ज्यादा प्याज लगाना हो सकता हैं नुकसानदायक, जानिए हफ्ते में कितनी बार लगाना चाहिए प्याज का रस
RSSB Patwari Exam 2025: कल आयोजित होगी पटवारी भर्ती परीक्षा, इन नियमों की करनी होगी पालना
Skin Care Tips- क्या आप अपनी स्किन को बनाना चाहते हैं ग्लोइंग और बेदाग, जानिए इसके घरेलू नुस्खें
मजेदार जोक्स: आप रोज़ कितनी चाय पीते हो?