दुनिया चाहे कितनी भी बदल जाए लेकिन आज भी लोगों की सोच बदली नहीं है. आए दिन किसी न किसी महिला का शोषण होता ही रहता है. आज भी भारत के गांवों में सबसे ज्यादा महिलाओं का शोषण होता है. आए दिन रेप की घटना सुनने को मिलती रहती है. ऐसी ही एक घटना सामने आई है जहां 10 रूपए में लड़कियों को बेच दिया जाता है।
मध्य प्रदेश में धड़ीचा नाम से एक प्रथा निभाई जाती है. इस प्रथा में ,महिलाओं को खरीद और बेचा जाता है. इस प्रथा में बिकने वाली औरत और खरीदने वाले पुरुष के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट किया जाता है. जो पुरुष ज्यादा पैसा देगा उसका महिला के साथ संबंध लंबे समय तक रहता है. वहीं जो पुरुष कम पैसा देता है तो संबंध जल्दी खत्म हो जाता है. जैसे ही कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता है महिला को दूसरे पुरुष के साथ सौदा कर दिया जाता है.
गांव में रहने वाली एक महिला का कहना है कि “इस कुप्रथा को खत्म करने के लिए कई बार सरकार ने प्रयास भी किए लेकिन फिर भी यह प्रथा खत्म नहीं हुई”। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। ।
जानकारी के मुताबिक मंडी में लड़कियों की कीमत 15 हजार रुपए से शुरू होकर 4 लाख रुपए तक हो सकती है. खरीदार लड़कियों की चाल-ढाल और खूबसूरती देखकर उनकी कीमत लगाते हैं. मंडी में कुंवारी लड़कियां भी होती हैं और किसी की पत्नी भी. करार की अवधि समाप्त होने के बाद महिला की फिर दूसरे पुरुष से शादी हो जाती है. पहले वाला पुरुष ही महिला को रखना चाहता है तो उसे फिर से मोटी रकम अदा करनी होती है.
You may also like
सिर्फ कॉल पर करती थी बात, छूने से करती थी इनकार—मेले में पनपा इश्क दो बच्चों की मां को पड़ा भारी!
अमेरिका के दबाव में किया सीजफायर, सरकार ने पीओके वापस लेने का मौका गंवाया : राशिद अल्वी
राहुल गांधी और खड़गे की पीएम मोदी से मांग, ऑपरेशन सिंदूर और युद्ध विराम पर चर्चा के लिए बुलाएं विशेष संसद सत्र
सीजफायर का उल्लंघन सही नहीं, पाकिस्तान अपने सिस्टम को अनुशासित करे : दिलीप जायसवाल
'ऑपरेशन सिंदूर' ने दुनिया को बताया, भारत में सिंदूर की क्या कीमत है : अरुण साव