अगली ख़बर
Newszop

Netflix पर क्यों भड़के Elon Musk? सब्सक्रिप्शन कैंसल करने की ये है बड़ी वजह

Send Push

Netflix की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं, Tesla CEO Elon Musk इन दिनों नेटफ्लिक्स पर काफी भड़के हुए हैं. एलन मस्क ने पहले तो अपना नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन कैंसल किया और फिर X पर पोस्ट कर उन्होंने अपने फॉलोअर्स से भी सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करने की बात कही. नेटफ्लिक्स पर ‘ट्रांसजेंडर जागरूकता एजेंडा’ चलाने का आरोप है और ये विवाद एनिमेटेड सीरीज ‘डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क’ के निर्माता हमीश स्टील से जुड़ा हुआ है.

क्या है मामला?

10 सितंबर 2025 को चार्ली किर्क (राइट-विंग राजनीतिक नेता) की गोली मारकर हत्या के बाद Netflix से जुड़े प्रोड्यूसर Hamish Steele ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट करते हुए चार्ली किर्क का मजाक बनाया और उनकी तुलना नाजी से की थी. इसके बाद विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया और इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी.

image

(फोटो- एलन मस्क/x)

क्यों भड़के हैं एलन मस्क?

नेटफ्लिक्स के ‘डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क’ को लेकर विवाद शुरू हुआ, इस शो में ‘बार्नी’ खुद को ट्रांसजेंडर लड़का बताता नजर आ रहा है. एक सीन में वह कहता है कि मैं ट्रांस हूं, नॉर्मा… मैं एकदम नया इंसान बन गया हूं. लिब्स ऑफ टिकटॉक (दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट अकाउंट) ने इस सीन को शेयर करते हुए इस बात का आरोप लगाया कि नेटफ्लिक्स छोटी उम्र के बच्चों को टारगेट कर उनपर प्रो-ट्रांसजेंडर विचार थोप रहा है. एलन मस्क ने भी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, यह ठीक नहीं है.

कौन है हमीश स्टील?

नेटफ्लिक्स पर पॉपुलर एनीमेटेड सीरीज डेड एंड: पैरानॉर्मल पार्क के प्रोड्यूसर हैं, उनके द्वारा किए विवादित पोस्ट से बड़े संख्या में लोग नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन कैंसल कर रहे हैं. मामला उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब एलन मस्क जैसी बड़ी हस्ती ने भी सब्सक्रिप्शन कैंसल करने की बात कही. एलन मस्क के नेटफ्लिक्स छोड़ने का फैसला कई बड़े सवाल खड़े करता है, खासतौर से तब जब मामला सामाजिक विवाद से जुड़ा हो.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें