बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पांच बच्चों की मां ने अपने से करीब 20 साल छोटे युवक के साथ आठ महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद सड़क पर ही हंगामा खड़ा कर दिया. दरअसल, महिला का कहना है कि युवक ने उसे प्यार के झांसे में फंसाया. अब वो पति के पास वापस जाना चाहती है. मगर वो उसे वापस जाने नहीं दे रहा. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
महिला का कहना है कि शुरुआती दिनों में लड़के ने मेरा मोबाइल नंबर लिया. मैंने फोन करने पर डांटा भी, लेकिन वह नहीं माना और मुझे प्यार के जाल में फंसा लिया. इसके बाद मैंने पति को छोड़ दिया और लड़के के साथ लिव इन में रहने लगी, मैं पांच बच्चों की मां हूं और अपने पति के पास वापस जाना चाहती हूं. लेकिन यह मुझे जाने नहीं दे रहा.
मामला भागलपुर के बाईपास स्थित जिछो दुर्गा मंदिर के पास का है, महिला का अपने पति से लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था. इसी बीच उसकी मुलाकात एक 20 वर्षीय युवक से हुई, जिसके साथ वह जल्द ही नजदीकियां बढ़ा बैठी. दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया. करीब आठ महीने तक दोनों एक साथ रहे. लेकिन प्रेमी का बर्ताव उसे पसंद नहीं था. वो उसे घर पर कैद रखता था. इसी बात से नाराज महिला शनिवार को प्रेमी के घर पहुंच गई और उसके दरवाजे पर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. उसने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसे धोखा दिया है.
‘तुम्हें जाने नहीं दूंगा कहीं भी’
घटना के वक्त मौके पर इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गई. महिला बीच सड़क पर अपने लिव-इन-पार्टनर से लड़ाई कर रही थी. वह अपने पति के पास जा रही थी, लेकिन लड़का उसे जाने नहीं दे रहा था. महिला रोते हुए उसके सामने हाथ जोड़ रही थी. लेकिन लड़का उसे पीटते हुए कह रहा था मुझे तुम्हारे साथ ही रहना है तुम्हें कहीं जाने नहीं दूंगा. महिला मीना कुमारी और युवक अनुराग दोनों ही भागलपुर के पीरपैंती के रहने वाले हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने अनुराग की पिटाई भी कर दी.
ऐसे आई प्यार के झांसे में
मीना कुमारी ने बताया कि 1 साल पहले मैं अपनी ननद के पास से जा रही थी. तभी रास्ते में अनुराग मिला. बोला- मेरा मोबाइल खराब है. क्या मैं आपके फोन से एक कॉल कर लूं. इसके बाद उसने खुद के फोन पर कॉल किया. सके बाद से वह मुझे कॉल करने लगा. मैंने उसे डांट फटकार भी लगाई. दोबारा कॉल नहीं करने की हिदायत दी. लेकिन वह नहीं माना, मुझे लगा कि वह डर जाएगा. लेकिन उसने मुझे धमकी दी कि मैं तुम्हारे पति को बता दूंगा कि तुम्हारा मेरे साथ अफेयर है या फिर तुम्हारे पति की हत्या करा देंगे. इस डर के कारण मैं उसके झांसे में आ गई.
‘मेरे खिलाफ केस भी करवाया’
वहीं, प्रेमी अनुराग का कहना है कि मैं मीणा को जाने नहीं दूंगा मेरा भी इमोशनल अटैचमेंट है. मैं उससे प्यार करता हूं एक साल से हम लोग साथ रह रहे थे. मैं पेशे से ड्राइवर हूं. उसके पति ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराया था. मेरे कमरे पर पुलिस को लेकर भी आया था. लेकिन तब मीना ने कहा था कि मैं अनुराग के साथ ही रहूंगी. इसके बाद पुलिस केस खत्म हो गया.
पत्नी को वापस पाना चाहता है पति
महिला के पति का कहना है कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं मुझे बस मेरी पत्नी चाहिए. अगर उसे अपनी गलती का एहसास हो गया है तो मैं उसे साथ रखना चाहता हूं. बच्चों को भी मां की जरूरत है. फिलहाल महिला के इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने इलाके में खूब सुर्खियां बटोरी हैं. लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं किसी के लिए यह प्रेम की हद है, तो किसी के लिए सामाजिक बंधनों से बगावत की कहानी.
You may also like
इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, श्रीलंका को हराकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर अंग्रेज
सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- किसानों के प्रति असंवेदनशीलता निंदनीय
महिला विश्व कप: बल्ले के बाद गेंद से नेट सेवियर ब्रंट का शानदार प्रदर्शन, इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रन से हराया
दिल्ली नहीं, सीधे देवबंद पहुंचे अफगानिस्तान के तालिबानी विदेश मंत्री! भारत के लिए दिए बड़े संकेत
बीजेपी ने 60 सीटों पर तय किए प्रत्याशियों के नाम-जानें पूरी खबर