Next Story
Newszop

1100 करोड़ का मालिक होने के बावजूद कंगाल हैं सैफ अली खान! सरकार को दान कर चुके हैं सारी प्रोपर्टी! ⤙

Send Push

Saif Ali Khan : बॉलीवुड के सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं है। सैफ ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। वहीं नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाले इस एक्टर को इंडस्ट्री का काफी अमीर एक्टर भी माना जाता है।

वह काफी रॉयल लाइफ जीते हैं लेकिन अफवाह फैली हुई है कि यह एक्टर दिवालिया हो गया है और कर्ज के सहारे लग्जरी लाइफ जी रहा है।

गरीब हो चुके हैं एक्टर Saif Ali Khan image

आपको बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पटौदी खानदान से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उनके पास पुश्तैनी संपत्ति है और वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक भी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान करीब 1180 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में होती है।

इन सब के बीच खबर फैल रही है कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) कर्ज लेकर अपना खर्च चला रहे हैं और वह दिवालिया हो गए हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इंटरनेट पर यूजर्स का दावा है।

सैफ के गरीब होने का दावा झूठा image

दावा यह भी है कि वह अपना खर्च चलाने के लिए पैसे उधार लेते हैं। इस खुलासे के बाद हर कोई इसकी चर्चा कर रहा है। वहीं कई यूजर्स अब अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि सैफ अब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अब गरीब बन गए हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने कहा की ये महज अफवाह है और कुछ नहीं।

भोपाल की संपत्ति से हाथ धो बैठे सैफ image

दरअसल बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मौजूद पटौदी खानदान की 15 हजार करोड़ की संपत्ति को सरकार अपने कब्जे में ले सकती है। भोपाल का अहमदाबाद पैलेस, फ्लैग स्टाफ हाउस, इसके आसपास की हजारों एकड़ जमीन और ऐतिहासिक इमारतें सरकार ने ‘शत्रु संपत्ति’ घोषित कर दी है।

फ्लैग स्टाफ हाउस वहीं इलाका है जहां सैफ अली खान का बचपन बीता था। साल 2015 में मध्य प्रदेश सरकार ने नवाब की भोपाल में खाली पड़ी संपत्ति को शत्रु संपत्ति मानते हुए अधिग्रहण करने का नोटिस जारी किया था।

सैफ को हुआ 15 हजार करोड़ का नुकसान image

फिलहाल इस संपत्ति के मालिक पटौदी खानदान के वारिस फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और उनका परिवार है। सैफ अली खान ने सरकार के इस नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 13 दिसंबर 2024 को इस मामले पर फैसला सुनाते हुए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल ने सैफ अली खान के दावे को खारिज कर दिया था।

इसके बाद सरकार को ये अधिकार दिया गया था कि वह पटौदी खानदान की संपत्ति का अधिग्रहण कर सकती है।

बिजनेस से भी करते है करोड़ों की कमाई image

एक्टिंग के अलावा वह (Saif Ali Khan) ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने पर्सनल बिजनेस से भी करोड़ों की कमाई करते हैं। सैफ अली खान की संपत्ति इसके अलावा सैफ अली खान के पास मुंबई में एक आलीशान घर है। जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। घर में जिम से लेकर बाकी सभी तरह की सुविधाएं हैं।

इसके अलावा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पास हरियाणा के पटौदी में एक पुश्तैनी महल है। जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ बताई जाती है।

कईं बंगले और लक्ज़री कारों के शौकीन है सैफ image

सैफ (Saif Ali Khan) के पास दो और आलीशान बंगले हैं। इन सबके बीच आपको बता दें कि सैफ के पास 800 करोड़ का महल है। इतना ही नहीं उनके पास स्विट्जरलैंड और लंदन में भी बंगले हैं। एक्टर की कुल नेटवर्थ 1100 करोड़ रुपये है। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं।

एक्टर के कार कलेक्शन की बात करें तो इसमें मर्सिडीज बेंज एस350, ऑडी आर8 स्पाइडर, रेंज रोवर स्पोर्ट्स, फोर्ड मस्टैंग जीटी 500, बीएमडब्ल्यू 730एलडी जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।

Loving Newspoint? Download the app now