टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन बढ़ती प्रगति करती जा रही है। ऐसे में देश के युवा भी इस टेक्नोलॉजी के अनुसार खुद को बदल रहे हैं। लेकिन दिक्कत बुजुर्ग लोगों की है। वह तेजी से बढ़ती इस टेक्नोलॉजी को कैच नहीं कर पाते हैं। इसलिए जब वह इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं तो कई बड़ी मजेदार चीजें होती हैं। अब फोन पर बात करती इन दादी अम्मा को ही देख लीजिए।
दादी ने कंप्यूटर जनरेटेड आवाज को लगाई फटकारदरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दादी अम्मा का फनी विडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है की दादी किसी को कॉल करती है। लेकिन सामने वाला कॉल रिसीव नहीं कर पाता है। फिर फोन में एक कंप्यूटर जनरेटेड आवाज कहती है “आप जिस व्यक्ति को कॉल कर रहे हैं, वह उत्तर नहीं दे रहे हैं।” आमतौर पास यह सुनकर अधिकार लोग फोन कट कर देते हैं। लेकिन दादी ने को किया वह बड़ा मजेदार था।
दरअसल दादी जैसे ही कंप्यूटर जनरेटेड आवाज से सुनती है ‘आप जिसे कॉल कर रहे हैं, वो उत्तर नहीं दे रहे हैं’ वह भड़क जाती है। फिर वह बौखला कर कहती हैं ‘तू क्यों दे रही है फिर उत्तर। तेरे को क्या मतलब है जब हम फोन कर रहे हैं। भाई तो पै के असर पड़ रहो है, यो बता दे। तू एकदम से बोल पड़ो है बीच में। तू क्यों कूदे है बीच में’।
दादी की बातें सुनकर लोटपोट हुए लोगदादी को ये मजेदार बातें सुनकर हर कोई लोटपोट हो रहा है। दादी जिस तरह से इस कंप्यूटर जेनरेटेड वाइस को फटकार लगाती है वह बड़ा ही फनी लगता है। ऐसा मन करता है कि दादी की बातों को बार–बार बस सुनते ही जाएं। इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश ने शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा – ChatBot भाई, संभलकर आइयो India में, अम्मा तुमको भी ना छोड़ने वाली हैं।
यह वीडियो सिर्फ 30 सेकंड का है, लेकिन यह आपको बड़ा गुदगुदाता है। इस वीडियो को लोग बड़ा पसंद कर रहे हैं। इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “दादी से कोई पंगा नहीं ले सकता।” दूसरा बोला “लगता है दादी को बीच में बोलने वाले बिलकुल पसंद नहीं है।” फिर एक कमेंट आता है “दादी तो कपिल शर्मा से भी ज्यादा अच्छी कॉमेडी करती हैं।”
यहां देखें वीडियो
वैसे आपके घर के बुजुर्ग टेक्नोलॉजी को कैसे हैंडल करते हैं? कमेंट में कोई मजेदार किस्सा जरूर सुनाएं।
You may also like
World Para Athletics Championships: निषाद कुमार और सिमरन शर्मा ने जीते गोल्ड, विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप टेबल में चौथे नंबर पर पहुंचा भारत
घर बैठे कमाई के 5 आसान तरीके: क्या आप ट्राई करेंगे ये कमाल के बिजनेस आइडिया?
सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! पेंशन स्कीम में छिपा है ये राज़
लोकतंत्र खतरे में नहीं है, बल्कि राहुल गांधी का भविष्य खतरे में है: मंत्री नितिन नबीन
राहुल गांधी को सुर्खियों में बने रहने के लिए विवादित बयान देने की आदत: मंत्री चंद्रमोहन