Bollywood Actor: 90 के दशक में इंडस्ट्री में कई नए एक्टर्स (Bollywood Actor) ने एंट्री की। शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सितारे इस दौरान चर्चा में आए और कुछ ही समय में इंडस्ट्री के सुपरस्टार बन गए। आज भी ये एक्टर्स बॉलीवुड पर राज करते हैं। अजय देवगन, सलमान खान, आमिर खान समेत कईं सितारें (Bollywood Actor) भी इसी दौर के हीरो हैं। जो आज भी बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम रखते हैं। लेकिन 90 के दशक में एक और हीरो था, जिसकी फिल्में दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती थीं। जो एक्शन और अपनी दमदार आवाज से फिल्म के खूंखार विलेन के दिलों में डर का माहौल पैदा कर देता था।
90 के दशक में इस हीरो का चलता था राजजी हाँ, हम बात कर रहे हैं ऐसे दमदार एक्टर (Bollywood Actor) की जो आज भी अपने लुक्स और वजनदार आवाज से लोगों के दिलों में राज करते हैं। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार (Bollywood Actor) सनी देओल कि, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’ से की थी। यहीं से सनी देओल ने अपना स्क्रीन नेम सनी रख लिया। लेकिन सनी का असली नाम अजय सिंह देओल है। सनी देओल करीब 45 सालों से बॉलीवुड में फिल्में कर रहे हैं। एक समय में सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाते थे।
सनी ने पर्दे पर जमाई एक्शन से धाकज्यादातर फैंस को लगता है कि बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सनी देओल को फिल्मों में काम धर्मेंद्र का बेटा बनने के बाद ही मिला। लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है। सनी देओल ने इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर के ओल्ड वर्ल्ड थिएटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। सनी देओल को पर्दे पर हमेशा से ही गुस्सैल और एक्शन हीरो के तौर पर देखा गया है। लेकिन असल जिंदगी में सनी देओल काफी शांत हैं। असल में एक्टर (Bollywood Actor) सनी देओल काफी शर्मीले हैं और असल जिंदगी में उनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी से बिल्कुल उलट हैं।
सनी कि दमदार आवाज से विलेन खाते थे खौफबॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सनी देओल की बॉडी और एक्शन के लोग आज भी दीवाने हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सनी देओल ने हॉलीवुड स्टार और बॉडी बिल्डर ‘सिल्वेस्टर स्टेलोन’ से जिम ट्रेनिंग ली है। इसके लिए सनी देओल ने अमेरिका में रहकर ट्रेनिंग ली थी। वैसे भी जब सनी देओल कोई डायलॉग बोलते हैं तो ऐसा लगता है जैसे वह वाकई विलेन को खत्म कर देंगे।
90 के दशक में सनी ने दी ब्लॉकबस्टर फिल्में90 के दशक में बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) सनी देओल की घातक, घायल, जिद्दी, बॉर्डर, सलाखें और दामिनी जैसी फिल्में रिलीज हुईं। जिसने हर स्टार की गद्दी हिला दी। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। सनी देओल ऐसे एक्टर है जिनकी पर्सनालिटी एक्शन से भरपूर डायलॉग्स के लिए खूब जंचती थी। जब घायल और घातक जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं तो सिनेमा हॉल के बाहर दर्शकों की कतार लग गई थी। एक्टर (Bollywood Actor) सनी आज भी दर्शकों के दिलों में ख़ास जगह रखते है।
You may also like
IND-W vs AUS-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
सिर्फ 12 पारियों में शुभमन गिल ने कर ली विराट कोहली की बराबरी, टेस्ट कप्तानी में बना दिया महारिकॉर्ड
Sports News- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी विराट-रोहित की जंग, जानिए कौन हैं किससे आगे
UKSSSC Graduate Level Exam Cancelled : UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद सीएम पुष्कार सिंह धामी ने की कार्रवाई
भारत बनाम वेस्टइंडीज : बतौर कप्तान इस मामले में कोहली की बराबरी पर पहुंचे गिल