भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज अंतिम टी20 मैच द गाबा में खेला जाना है. इस टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया स्वदेश वापसी करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दौरान शुभमन गिल टीम इंडिया के कप्तान थे, वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) उप कप्तान थे.
हालांकि अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम (Team India) का उपकप्तान बदलने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुभमन गिल (Shubman Gill) तो टीम इंडिया के कप्तान रहने वाले हैं, लेकिन उपकप्तान का नाम बदलने वाला है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये खिलाड़ी होगा Team India का वनडे कप्तानभारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान श्रेयस अय्यर तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. श्रेयस अय्यर इस समय अनिश्चित समय के लिए बाहर हो गए हैं, उनकी टीम इंडिया में कब तक वापसी होगी ये कहना जल्दबाजी होगी. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम ओ नए उपकप्तान की जरूरत होगी.
भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथ में ही रहने वाली है. शुभमन गिल को अब तीनो फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपने पर विचार किया जा रहा है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली शिकस्त के बाद भी वो भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं.
श्रेयस अय्यर की जगह ये खिलाड़ी होगा Team India का उपकप्तानश्रेयस अय्यर के साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने की उम्मीद नही है, डॉक्टर ने उन्हें आराम करने का सलाह दिया है, ऐसे में भारतीय टीम का ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर रह सकता है. ऐसे में भारत के ले इन सीरीज में केएल राहुल उप कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) भारत के लिए तीनो फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं, वहीं वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह उनका नंबर 4 पर खेलना तय है, ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह वो टीम इंडिया की उपकप्तानी भी करते नजर आ सकते हैं, वहीं बतौर विकेटकीपर टीम में ऋषभ पंत भी नजर आ सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नही हुआ है, लेकिन जल्द ही अजित अगरकर की अगुवाई में वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है, वहीं टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
You may also like

ट्रंप इस बड़ी डील के बाद ही आएंगे भारत! क्या जिंदा होगा QUAD?

MS Dhoni: IPL 2026 में खेलेंगे या नहीं? CSK के CEO ने दिया बड़ा अपडेट

चलती ट्रेन में सेना के जवान की हत्या में नया खुलासा! सिर्फ एक कंबल की मांग बनी मौत की वजह, कोच अटेंडेंट्स ने किया था चाकू से हमला

क्या 'ऑपरेशन सिंदूर 2.0' से सुधरेगा पाकिस्तान, आखिर कुपवाड़ा क्यों टारगेट? समझिए

AUS vs IND 5th T20I Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी





