Next Story
Newszop

बीच सड़क दूल्हे ने रोकी बारात, फिर किया ऐसा काम कि…, लोग बोले – वाह दूल्हा हो तो ऐसा!….

Send Push

Indian Wedding Viral video: शादी के दिन हर किसी की नजर दूल्हा-दुल्हन और उनकी बारात पर होती है. हर कोई चाहता है कि ये पल खास हो, लेकिन अगर इसी खास दिन कोई ऐसा काम कर जाए जो इंसानियत की मिसाल बन जाए, तो फिर बात ही कुछ और हो जाती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हे ने अपने काम से सबका दिल जीत लिया है.

दूल्हे ने जो किया वो हर किसी का दिल जीत लेगा

वीडियो में नजर आता है कि बारात एक सड़क से गुजर रही होती है. बैंड-बाजे की आवाज, सजधज और लोगों की भीड़ के बीच दूल्हा अपनी कार से अचानक नीचे उतर आता है. वो सड़क पर खड़ा होकर आसपास की गाड़ियों को हटाने का इशारा करता है. कुछ लोग पहले तो हैरान होते हैं कि आखिर दूल्हा ये सब क्यों कर रहा है, लेकिन थोड़ी ही देर में सब समझ आ जाता है.

दरअसल, उस सड़क पर एक एम्बुलेंस फंसी हुई थी, जो ट्रैफिक में आगे नहीं बढ़ पा रही थी. जैसे ही दूल्हे की नजर उस एम्बुलेंस पर पड़ी, उसने तुरंत समझदारी दिखाई और खुद सड़क पर उतर कर रास्ता बनवाना शुरू कर दिया. दूल्हे के इस कदम की वजह से एम्बुलेंस वहां से आसानी से निकल गई. इस दौरान बाकी लोग सिर्फ देख रहे थे, लेकिन दूल्हे ने बिना किसी झिझक के ये ज़िम्मेदारी उठाई. जिसे देखकर लोग दूल्हे की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘ghantaa’ नाम के एक पेज से पोस्ट किया गया है. वीडियो में कैप्शन में लिखा, “Good Job”. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लाइक्स व कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, “शेरवानी में सुपरहीरो”, वहीं दूसरे ने लिखा, “इंसानियत अब भी ज़िंदा है.”

Loving Newspoint? Download the app now