नई दिल्ली: आज हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक थे. लोग उन्हें आज भी याद करते हैं. उन्होंने अपने जीवन में कॉमेडी से लेकर खलनायकी तक हर तरह की भूमिका निभाई है और लोगों का दिल जीता है. अभिनेता ने अपने चेहरे और आवाज से लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी. दरअसल, हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वह दिग्गज अभिनेता ओम पुरी हैं.
कच्ची उम्र में बनाया संबंधएक्टर की पूर्व पत्नी नंदिता पुरी ने उन पर एक किताब लिखी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि जब वह 14 साल के थे, तब उन्होंने 55 साल की नौकरानी के साथ सेक्स किया था. उस समय वह अपने मामा के घर पर थे. उन्होंने बताया कि घर की लाइटें बुझ गई थीं और ओम पुरी ने नौकरानी को पकड़ लिया और उसके साथ सेक्स किया. वह उनका पहला प्यार थी.
आधी उम्र में भी किया ये कामइसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए एक महिला को रखा था. उन्होंने उसके साथ संबंध बनाए थे. उस समय उसकी उम्र 37 साल थी. ओम पुरी ने कहा था- ‘मेरे लिए वह नौकरानी नहीं थी. वह हमारे घर में सबका ख्याल रखती थी. मेरे पिता 80 साल के थे और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. फिर वह आईं और मैं उनसे मिला. वह एक तलाकशुदा महिला थीं और मैं शादीशुदा नहीं था. क्या 37 साल के आदमी की कोई ज़रूरत नहीं होती है?’
खुद की मौत की भविष्यवाणीएक्टर ने 2015 में एक इंटरव्यू में अपनी मौत के बारे में बात की थी और कहा था कि उनकी मौत अचानक होगी. इस बारे में उन्होंने कहा था कि “आपको मौत के बारे में पता भी नहीं चलेगा. आप सोते हुए ही मर जाएंगे.” मेरी मौत के बारे में तो आपको पता ही होगा कि ओम पुरी की मौत कल सुबह 7:22 बजे हुई” और ये कहते हुए वो हंस पड़े. और उनके मरने के समय भी कुछ ऐसा ही हुआ था. ओम पुरी का शव उनके घर में नग्न अवस्था में मिला था. उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया था. लेकिन 2017 में 66 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी।
You may also like
Vivo T4R 5G Review vs Realme P4 Pro vs Moto G96 : यूज़र्स के लिए कौन है बेस्ट डील?
'गवाह है चांद तारे' पर बेटे का प्यारा अंदाज देख माही विज हुईं भावुक, कहा- 'मेरा बेटा है सबसे बेस्ट'
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में ग्लेशियर फटने से 300 से अधिक घरों को नुकसान
बार बार गायब हो जाते थे महिलाओं के घर के बाहर सूखे अंडरगार्मेंट्स, जब रंगे हाथों पकड़ा गया चोर तो देख उड़ गए उनके होश
1 रुपये में मिल रहा ₹4999 का रिचार्ज, स्पेशल ऑफर लाई कंपनी, मौका 31 अगस्त तक