बाबा वेंगा अपनी भविष्यवाणियों के लिए जानी जाती हैं। बल्गेरियाई भविष्यवक्ता का जन्म 3 अक्टूबर 1911 को हुआ था। वहीं, 11 अगस्त 1996 में 84 साल की उम्र में उन्होंने इस संसाद को अलविदा कह दिया।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हुई सच बाबा वेंगा ने अपने निधन से पहले साल 5079 तक की भविष्यवाणी की है। सोवियत संघ के विघटन और अमेरिका में 9/11 आतंकी हमले जैसी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां सच हुई हैं।
यूरोप के लिए बाबा वेंगा की भविष्यवाणी बाबा वेंगा ने मनुष्यता के अंत की तक भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि दुनिया का विनाश वर्ष 2025 से शुरू हो जाएगा। वहीं, मानवता साल 5074 में पूरी तरह से धरती पर समाप्त हो जाएगी। बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार, अगले साल यूरोप में संघर्ष होगा और भयानक घटनाएं घटेंगी। इससे एक बड़ी आबादी पर असर पड़ेगा।
समुद्र के स्तर में होगी वृद्धि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी है कि वर्ष 2033 में जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम सामने आएंगे। पोलर आइस कैप के पिघलने से समुद्र के स्तर काफी बढ़ जाएगा। साल 2043 में यूरोप में मुस्लिम शासन होगा और भू-राजनीतिक बदलाव होंगे।
2170 में भयानक सूखा पड़ेगा बाबा वेंगा के अनुसार, 2076 में पूरी दुनिया में कम्युनिस्ट शासन होगा। 2130 में इंसानों का संपर्क एलियंस से होगा। वेंगा ने साल 2170 में वैश्विक अकाल की भविष्यवाणी की है। इससे जलवायु परिवर्तन का प्रभाव बढ़ेगा। उन्होंने 3035 में पृथ्वी और मंगल ग्रह के बीच युद्ध होने के संकेत दिया है।
बाबा वेंगा ने बताया दुनिया का अंत कब होगा बल्गेरियाई रहस्यवादी के मुताबिक, वर्ष 3797 तक पृथ्वी पर जीवन नामुमकिन हो जाएगा, जिसके कारण मनुष्य दूसरे ग्रहों पर रहने के लिए मजबूर होगा। साल 5079 में पृथ्वी पर जीवन खत्म हो जाएगा।
You may also like
Pune Bhatghar Dam: पुणे के भाटघर डैम का पानी अचानक हो गया हरा, डरे लोग, वजह सामने आई
आरपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26: महत्वपूर्ण तिथियाँ और विवरण
बार—बेंच के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करना व अधिवक्ता कल्याण को ध्यान में रखकर करूंगा काम: शशि प्रकाश सिंह
समाजवादी मजदूर सभा ने एसडीएम को सौंपा आठ सूत्रीय मांगपत्र
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से करें काम : चन्द्रशेखर