‘
टॉन्सिल (Tonsils) से पाये निजात :
- गले के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ मांस की गांठ सी होती है जिसे हम टॉन्सिल कहते हैं। इनमें पैदा होने वाली सूजन को टॉन्सिलाइटिस कहा है। इसमें गले में बहुत दर्द होता है तथा खाने का स्वाद भी पता नहीं चलता है। चावल , ज्यादा ठन्डे पेय पदार्थों का सेवन , मैदा तथा ज्यादा खट्टी वस्तुओं का अधिक प्रयोग करना टॉन्सिल बढ़ने का मुख्य कारण है। इन सबसे अम्ल (गैस ) बढ़ जाती है जिससे कब्ज़ हो जाती है। सर्दी लगने से , मौसम के अचानक बदल जाने से , जैसे गर्म से अचानक ठंडा हो जाना तथा दूषित वातावरण में रहने से भी कई बार टॉन्सिल बढ़ जाते हैं। इस रोग के होते ही ठण्ड लगने के साथ बुखार भी आ जाता है, गले पर दर्द के मरे हाथ नहीं रखा जाता और थूक निगलने में भी परेशानी होती है।
आइये जानते हैं टॉन्सिलाइटिस के घरेलु उपाय :
ये परहेज अवश्य करे :
- भोजन में बिना नमक की उबली हुई सब्ज़ियाँ खाने से टॉन्सिल में जल्दी आराम आ जाता है। मिर्च-मसाले , ज्यादा तेल की सब्ज़ी , खट्टी व ठंडी वस्तुओं का सेवन नहीं करना चाहिए। गर्म पदार्थों के सेवन के पश्चात ठंडे पदार्थों का सेवन कदापि न करें।
You may also like

आज पीएम मोदी का पटना में रोड शो, आरा-नवादा में भी भरेंगे चुनावी हुंकार, जानिए मिनट टू मिनट प्लान

Short Eared Owl: चार साल बाद लौटा शॉर्ट ईयर्ड आउल, गुड़गांव के सुल्तानपुर नेशनल पार्क में आराम करता दिखा पक्षियों का ग्रुप

'SRK एक इमोशन हैं', दिल्ली की गलियों से आलीशान मन्नत तक, एक सितारे की दास्तान जिसका नाम है शाहरुख खान

डीसी कठुआ ने वित्तीय समावेशन और बैंकिंग योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

श्रद्धापूर्वक मनी तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी





