UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) जल्द आप लोगों के लिए नए मोबाइल ऐप E Aadhaar को लॉन्च करने वाला है. ये ऐप फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है लेकिन एक बार इस ऐप के लॉन्च होते ही आपके Aadhaar Card से जुड़े चार काम घर बैठे मोबाइल के जरिए ही पूरे हो जाएंगे. इस ऐप को एंड्रॉयड और एपल यूजर्स के लिए जल्द रिलीज किया जाएगा, लेकिन अभी इस बात की सटीक जानकारी नहीं है कि इस ऐप को कब तक रोलआउट किया जाएगा लेकिन आइए आपको इस ऐप के रोलआउट होने से पहले उन तीन कामों के बारे में बताते हैं जो इस ऐप के जरिए आप घर बैठे कर पाएंगे.
घर बैठे हो जाएंगे ये 4 कामइस ऐप के जरिए नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर को स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे अपडेट कर पाएंगे. इसका मतलब कि इन चार कामों के लिए आपको Aadhaar Kendra जाने की जरूरत नहीं होगी, सरकार की ओर से उठाया जा रहा ये कदम आम जनता को बड़ी राहत देगा. UIDAI सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि 1 लाख आधार ऑथेंटिकेशन डिवाइस में से लगभग 2 हजार डिवाइस को अपग्रेड किया गया है जिससे कि डिवाइस इस अपकमिंग सिस्टम के साथ सपोर्ट करें.
होटल के दौरान चेक-इन करते वक्त आधार की फोटोकॉपी जमा करने और ट्रेवल के दौरान फिजिकल आधार कार्ड लेकर चलने का झंझट जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि ये नया आधार ऐप यूजर्स को खुद की आईडेंडिटी को कंफर्म करने में मदद करेगा.
UPI लेनदेन जितना तेज होगा आधार वेरिफिकेशनकेंद्रीय मंत्री ने UIDAI के साथ साझेदारी में इस अपकमिंग ऐप के बीटा वर्जन को रिलीज किया था, इस अपडेटेड ऐप में आप लोगों को कई नई सुविधाएं और मजबूत सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे. ये ऐप यूजर्स को प्राइवेसी की सुरक्षा करते हुए आधार को डिजिटल रूप से ऑथेंरिटेक और शेयर करने की भी सुविधा देगा. इस अपग्रेड के बाद आधार वेरिफिकेशन भी UPI लेनदेन जितना ही तेज और आसान हो जाएगा.
You may also like
इलेक्ट्रिक कार बनाम सीएनजी कार...जानिए कौन सी कार है सबसे बेहतर?
लक्ष्य सेन : भारतीय बैडमिंटन की युवा सनसनी, जिसने जगाई है ओलंपिक मेडल की आस
इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलना आसान नहीं होगा : स्टीव स्मिथ
Delhi CM Rekha Gupta's Big Announcements : दिल्ली सरकार ने अटल कैंटीन खोलने का किया ऐलान, 5 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
फर्रुखाबाद में 79वां स्वतंत्रता दिवस: पुलिस ने लिया ऐसा संकल्प, जो दिल जीत लेगा!