Next Story
Newszop

टिकैत बंधु बोले पहलगाम हमला पाकिस्तान ने नहीं कराया, चोर आपके बीच में!..

Send Push

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने विवादित बयान दिया है. नरेश टिकैत ने कहा है कि पाकिस्तान का पानी नहीं रोकना चाहिए. पानी तो जीव जंतुओं को भी मिलना चाहिए जबकि उनके छोटे भाई राकेश टिकैत ने कहा है कि पहलगाम घटना से किसको फायदा हो रहा है. कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है. चोर पाकिस्तान में नहीं बल्कि आपके बीच में है.

राकेश टिकैत का यह वीडियो उनके बेटे चरण सिंह ने फेसबुक पर अपने अकाउंट से पोस्ट किया है. वीडियो में राकेश टिकैत कह रहे हैं कि हम भी 22 अप्रैल को लेह लद्दाख गए थे. उसी दिन पहलगाम में ये घटना हुई. कश्मीर के लोगों से बातचीत की, वह तो एक किस्म से बर्बाद हो गए हैं.

चोर पाक में नहीं, आपके बीच में- राकेश टिकैत

राकेश टिकैत कहते हैं कि जब गांव में किसी की हत्या होती है, तो पुलिस उस पर शक करती है और पकड़ती है जिसे जमीन मिलने जैसा फायदा हो रहा हो. पहलगाम की जो घटना घटी है उसके लिए पाकिस्तान नहीं बल्कि आपके बीच का आदमी जिम्मेदार है. कश्मीर के लोग इस घटना से बर्बाद हो रहे हैं. उनकी आजीविका जा रही है. सेब और टूरिज्म से उनकी रोजी रोटी चलती है. कश्मीर के लोग भला अपनी बर्बादी की कहानी क्यों लिखेंगे. जिसको हिंदू-मुस्लिम करने से लाभ हो रहा है, सब घटनाक्रम उसके पेट में है. हम किसी का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन असली चोर को पकड़ो.

पाक का पानी रोकना ठीक नहीं- नरेश टिकैत

उधर, भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने रविवार को सहारनपुर जिले के नकुड़ में मीडियाकर्मियों से बातचीत में सिंधु जल समझौता रद करने पर कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकना ठीक नहीं है. हालांकि सोमवार को नरेश टिकैत अपने पहले वाले बयान से पलट गये और कहा कि हम तो भारत के साथ हैं और रहेंगे.

-

Loving Newspoint? Download the app now