रायबरेली. सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अदिति सिंह ने घंटाघर क्षेत्र में एक विवादास्पद बयान दिया, जिसमें उन्होंने पटरी दुकानदारों और पत्रकारों को धमकाने वालों को कड़ा सबक सिखाने की चेतावनी दी.
विधायक ने कहा, रायबरेली मेरा शहर है. यहां कोई पटरी दुकानदार को धमकाएगा, कोई पत्रकार को धमकाएगा, कोई कहेगा पत्रकार को 5 जूते मारेंगे तो हम उसको 10 जूते मारेंगे. यह बयान उस समय आया जब नगर पालिका और पुलिस के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कर्मचारियों पर ठेले-पटरी दुकानदारों से अवैध वसूली के आरोप लगे.
बता दें कि मामला तब सामने आया है, जब त्योहारों को ध्यान में रखते हुए घंटाघर क्षेत्र में नगर पालिका और पुलिस संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही थी.
आरोप है कि नगर पालिका कर्मचारियों ने चालान के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली की. नाराज दुकानदारों ने तुरंत विधायक अदिति सिंह को फोन किया. विधायक मौके पर पहुंचीं और घंटाघर के सामने बैठ गईं. उन्होंने ईओ नगर पालिका को बुलाकर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और कोतवाली पुलिस को फोन कर चौकी इंचार्ज को मौके पर बुलाया. विधायक ने अवैध वसूली करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया.
अदिति सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि उनका अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा. उन्होंने कहा, गरीब दुकानदारों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा. शहर को स्वच्छ बनाने का अभियान चलेगा, लेकिन अवैध वसूली करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. स्थानीय ठेले-पटरी दुकानदार संघ ने विधायक के हस्तक्षेप की सराहना की. एक दुकानदार ने कहा, आज अगर विधायक जी न आतीं तो हमारी आजीविका खतरे में पड़ जाती. कर्मचारी चालान के नाम पर हजारों रुपये वसूल रहे थे.
यह बयान एक अन्य विवाद से भी जोड़ा जा रहा है. कुछ दिन पहले एक पूर्व विधायक ने सोशल मीडिया पर एक पत्रकार को ‘पांच जूते मारने’ की बात कहकर विवाद खड़ा किया था, जिसे बाद में उन्होंने एडिट कर सुधार लिया था, लेकिन वह पोस्ट वायरल हो चुकी थी. लोग इसे विधायक के बयान से जोड़कर देख रहे हैं, इसे एक तरह का जुबानी वार मान रहे हैं.
You may also like
राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी! सोना उगाने से कम नहीं इस फसल की खेती, आमदनी में भी होगा इजाफा
पार्वती नदी बनी मौत का कुआं! कोटा में डूबे 7 लड़कों में तीन की जैसे-तैसे बची जान, एक की मौत
'हिंदू-मुसलमान कुछ नहीं होता'` कहने वाली हिंदू Insta इन्फ्लुएंसर को यूट्यूबर मेराज ने इस्तेमाल करके छोड़ा, रोते-रोते Video बनाई: बोली- लोग समझाते थे ये जिहादी है!,
आज का मौसम- बिहार,` मध्य प्रदेश सहित इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट!,
भारत-ब्राज़ील मैत्री 2.0: कृषि में नवाचार और स्टार्टअप्स को मिलेगी नई दिशा