उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक शिक्षिका ने स्कूल में बच्चे से उसकी चांदी की चेन ले ली. फिर बच्चे को लगा कि उसकी मां उसको डांटेगी. इस बात से डरकर बच्चे ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. इसके बाद हड़कंप मच गया. घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. मृतक बच्चे की पहचान स्वास्तिक (11) के रूप में हुई है. वो कक्षा छह में पढ़ता था.
जानकारी के अनुसार, बच्चे को डर था कि उसकी मां उसको डांटेगी और इस बात का जिक्र उसने अपने दोस्त से भी किया था. दोस्त ने समझाया भी था कि कुछ नहीं होगा. इसके बावजूद बच्चे ने आत्मघाती कदम उठा लिया. ये मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दादा नगर इलाके है. कानपुर के ऋषि शर्मा एक कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं, जबकि उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. उनका 11 वर्षीय बेटा स्वास्तिक श्रीमुनि इंटर कॉलेज में कक्षा 6 का छात्र था.
पिता ने की थी चेन गिफ्टस्वास्तिक को चेन पहनने का मन था तो उसके जन्मदिन पर पिता ऋषि शर्मा ने उसको चांदी की चेन गिफ्ट की थी. स्कूल में स्वास्तिक अपनी चेन निकाल कर दूसरे बच्चों को दिखा रहा था, जिस पर टीचर ने उसकी चेन जब्त कर ली. फिर मां के आने पर चेन लौटाने की बात कही. इसके बाद स्वास्तिक परेशान हो गया. स्कूल के बाद पहले वो अपने दोस्त राजवीर के घर गया. फिर वहां से अपने घर चला गया.
कमरे में फंदे से लटकता मिला शवदोपहर का खाना खाने स्वास्तिक जब दादी के पास नहीं गया तो दादी ने उसके कमरे में जाकर देखा. कमरे में स्वास्तिक का शव फंदे से लटकते हुआ मिला. मृतक के दोस्त राजवीर ने बताया कि स्वास्तिक स्कूल के बाद उसके घर आया था और उससे पूछा था कि चेन की वजह से मां डांटेगी तो नहीं. इस पर राजवीर ने उसको समझाया था कि कुछ नहीं होगा. इसके बाद स्वास्तिक अपने घर चला गया था.
स्वास्तिक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. पुलिस का कहना है कि अगर तहरीर मिलती है, तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्वास्तिक के माता-पिता बेहाल हैं.
You may also like
छात्र ने मांगी छुट्टी, शिक्षक ने कर दी हैवानियत की सारी हदें पार — बीड़ी का छिलका मुंह में ठूंसा, बेहोशी की हालत में पहुंचा घर
मालेगांव ब्लास्ट केस: 17 साल बाद आज आएगा फैसला, प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित समेत ये हैं आरोपी
प्रेमी के साथ भागी 2ˈ बच्चों की मां लौटी वापिस जब पति को लगी खबर तो
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: आसमान में ड्रोन, ज़मीन पर ख़ौफ़
सरिस्का में बाघों की सुरक्षा भगवान भरोसे: प्रशासन की लापरवाही से महीनों से बंद पड़े कैमरे, शिकारियों के लिए रास्ता साफ़