गाजियाबाद। गाजियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा में चालक ने पत्नी से विवाद के बाद पेट में चाकू घोंप दिया। पत्नी ने मुजफ्फरनगर में रहने वाली बुआ को कॉल करके मदद की गुहार लगाई, बुआ ने छोड़ने के लिए कहा, लेकिन आरोपी पति नहीं माना।
इस दौरान बच्चों ने भी शोर मचाया लेकिन, आरोपित वारदात कर फरार हो गया। देवर ने दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर बुधवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी के बिना बताए कई दिन तक बाहर रहने और शक होने पर दोनों में विवाद होने की बात सामने आई है।
14 साल पहले हुआ था निकाह
टीला मोड़ थाना क्षेत्र के पसौंडा का शमशाद टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी में कार चलाता था। करीब 14 साल पहले उसका निकाह शहनाज से हुआ था। पसौंडा स्थित मकान में शमशाद पत्नी, चार बच्चों और छोटे भाई निसार के साथ रहता है।
शमशाद और शहनाज के बीच हो गया था झगड़ा
वहीं, मंगलवार को शमशाद और शहनाज में झगड़ा हो गया। शमशाद ने पत्नी के पेट में सब्जी काटने वाला चाकू घोंपा और कांच की बोतल मारकर भाग गया। चीख पुकार सुनकर देवर निसार नीचे आया। लहूलुहान हालत में शहनाज को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गया।
टीला मोड़ थाने में दी तहरीर
इसके बाद मायके वालों और पुलिस को सूचना दी। जहां इलाज के दौरान शहनाज की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका शहनाज के भाई आसिफ ने बहनोई शमशाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए टीला मोड़ थाने में तहरीर दी है।
फिर कांच की बोतल से वार किया
पुलिस ने उनकी शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली और बुधवार को आरोपित शमशाद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी घर से बिना बताए बाहर चली जाती थी। इसकी वजह से उसे पत्नी पर शक था। कई दिन बाद मंगलवार को वह घर पहुंची तो उससे जाने के बारे में पूछा। इस पर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद उसने पत्नी को चाकू मारा। फिर कांच की बोतल से वार किया।
पत्नी ने बुआ को किया था कॉल, बात करते-करते की वारदात
मृतका के भाई आसिफ ने बताया कि शहनाज ने मुजफ्फरनगर में रहने वाली बुआ को कॉल की। जिसमें शमशाद ने उनसे बात करते हुए पत्नी के नहीं समझने की बात कही। कहा अब सब बर्दास्त से बाहर है। सभी कसमें झूठी खाई हैं किसका विश्वास करूं।
उधर, से बुआ ने शमशाद को समझाने का काफी प्रयास किया, बाहर से बच्चे भी दरवाजा पीटकर शोर मचाते रहे, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा। शहनाज बुआ से मदद की गुहार लगाती रही। लेकिन शमशाद ने चाकू से वार कर दिया। घटना की पूरी रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी गई है।
मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। रिकॉर्डिंग मिली है। जिसे विवेचना में शामिल किया गया है। – निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन
You may also like
LTIMindtree Q4 Results घोषित: चौथी तिमाही में 1129 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरधारकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा
पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी सऊदी दौरे से लौटे; एयरपोर्ट पर ही डोभाल-जयशंकर के साथ पहलगाम हमले पर तत्काल चर्चा
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
पहलगाम हमले पर सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले, 'यह इंटेलिजेंस फेलियर है, पीओके में सेना भेजे सरकार'
शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की श्रृंखलात्मक व्याख्या कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन