Next Story
Newszop

लखनऊ के दिव्यांश ने शराब पीकर सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा खाई और चली गई जान! गर्लफ्रेंड ने क्या-क्या बताया 〥

Send Push
लखनऊ से बिजनेस टूर पर ग्वालियर गए दिव्यांश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. दिव्यांश की मौत के बाद एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. जानें पूरा मामला.

image

Lucknow News: लखनऊ से बिजनेस टूर पर ग्वालियर गए दिव्यांश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. दिव्यांश की मौत के बाद एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है, जिसने लोगों को चौंका दिया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि दिव्यांश ने ग्वालियर के अपने होटल रूम में पहले शराब पी और इसके बाद सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवा खा ली. इसके एक घंटे बाद होटल रूम में उसकी तबीयत बिगड़ी. उसे पास के अस्पताल में ले जाया गया लेकिन इलाज के पहले ही उसकी जान चली गई. लखनऊ के रहने वाले दिव्यांश की एक गर्लफ्रेंड भी दिल्ली से ग्वालियर आई थी. अब उस लड़की को इस संदिग्ध मौत के मामले में अहम कड़ी समझा जा रहा है. आइए आपको बताते हैं कि दिव्यांश के साथ हुए इस दुखद हादसे के बाद उसकी गर्लफ्रेंड ने क्या-क्या बताया है.

पहले पूरा मामला समझिए

दिव्यांश लखनऊ का रहने वाला था और उसके पिता का नाम विनीत कुमार हितैशी है. दिव्यांशु एक निजी कंपनी में अधिकारी था और बिजनेस टूर के लिए ही ग्वालियर आया था. दिव्यांश ने सोमवार को ग्वालियर के थाटीपुर स्थित मैक्सन होटल में एक रूम किराए पर लिया था. मंगलवार रात को उसने दिल्ली से अपनी एक महिला मित्र को भी बुलाया था. दावे के मुताबिक लड़की के आने से पहले दिव्यांश ने शराब पी थी और सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवा का सेवन किया था.

एक घंटे तक कमरे में रहा गर्लफ्रेंड के साथ

बताया जा रहा है कि इसके बाद दिव्यांश करीब एक घंटे तक अपनेी गर्लफ्रेंड के साथ कमरे में रहा. इसके बाद करीब 11 बजे के दिव्यांशु की हालत अचानक बिगड़ने लगी. होटल स्टाफ को मामले की सूचना पुलिस तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद दिव्यांश को पास ही मौजूद हॉस्पिटल लाया गया. इलाज शुरू होने से पहले दिव्यांशु ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाटीपुर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने दिल्ली से आई उसकी गर्लफ्रेंड को निगरानी में लेकर शव को डेड हाउस में रखवा दिया.

गर्लफ्रेंड ने पुलिस को क्या-क्या बताया?

पुलिस ने जब मृतक की महिला मित्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि दिव्यांशु शराब के नशे में था. इसके बाद उसने सेक्स पावर बढ़ाने की दवा भी खाई थी. यह दवा खाने बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई. होटल के रूम से शराब की बोतल व सेक्स पावर बढ़ाने की दवा के रैपर मिले हैं. डॉक्टरों ने भी नशे के बाद सेक्स पॉवर की ओवर डोज से मौत की आशंका जताई है. वैसे मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पास ही सामने आ सकेगा.

Loving Newspoint? Download the app now