कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी से लोकसभा सदस्य कंगना रनौत पर बड़ा हमला बोला है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता कंगना रनौत को सांसद चुनकर पछता रही है। वीरभद्र सिंह की पुण्यतिथि पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद का रवैया व जिस भाषा का प्रयोग वे कर रही है उससे लोग कह रहे हैं कि उनसे बहुत बड़ी भूल हुई है।
केंद्र से हिमाचल की आर्थिक मदद करें कंगनाप्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। कंगना रनौत का इसमें अहम योगदान होना चाहिए था। वे यहां आकर जनता के दुख तकलीफ को जानती। संसद में इसे उठाती। प्रधानमंत्री के समक्ष हिमाचल की स्थिति को रखती व उनसे आग्रह करती कि प्रदेश इस साल साल भी भारी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार हिमाचल की आर्थिक रूप से मदद करें। यदि वह ऐसा करती तो लोग खुश होते।
गंभीरता नहीं बरत रहीं सांसदप्रतिभा सिंह ने कहा कि यदि सांसद केंद्र से हिमाचल को आर्थिक मदद दिलवा पाती तो लोगों को इसका फायदा मिलता। लेकिन यहां आकर वह जिस तरह की भाषा का उपयोग कर रही हैं, उससे मंडी के लोग पछता रहे हैं कि उन्होंने इन्हें सांसद चुना है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि सांसद इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि सांसद को एक साल में पांच करोड़ सांसद निधि के रूप में मिलता है। पहले यह राशि एक व दो करोड़ मिलती थी।
You may also like
केएल राहुल और जडेजा के पास है लॉर्ड्स में इतिहास रचने का मौका, सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे
भारत-ब्राजील साझेदारी को नई ऊंचाई, व्यापार लक्ष्य 20 अरब डॉलर, हुए अच्छे समझौते
खुद की हत्या की अफवाह फैलाकर बेकसूर को मारने वाला गिरफ्तार
Jurassic World Rebirth: चीन में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली फिल्म
पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा