UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां मृत महिला का शव बाइक पर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. मामला कड़ाधाम थाना क्षेत्र के गुलाम मोहम्मद का पूरा मजरा मोहब्बतपुर जीता का है.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक, गांव की 45 वर्षीय बुधरानी पत्नी जीतेन्द्र घर पर अकेली रहती थी. उसका पति दुबई में नौकरी करता है और देवर राजेंद्र अपने पिता छंगूलाल के साथ गाजियाबाद में रहता है. शनिवार की सुबह जब बुधरानी घर से बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों को शक हुआ. लोगों ने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. सूचना पर पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो बुधरानी का शव कमरे में पड़ा मिला.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. इधर, जब शव गांव लाया गया तो अंतिम संस्कार को लेकर मायका और ससुराल पक्ष के बीच विवाद हो गया. मायका पक्ष का आरोप था कि बुधरानी की हत्या की गई है. हालांकि विवाद के बाद किसी तरह मामला शांत कराया गया.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना वीडियो
लेकिन अंतिम संस्कार के समय फिर विवाद बढ़ गया. बताया गया कि ससुराल पक्ष शव लेकर घर से निकला, तभी रास्ते में मायका पक्ष ने हस्तक्षेप किया और शव को बाइक पर लादकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगा. इस दौरान किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वीडियो में एक व्यक्ति यह कहते हुए भी नजर आ रहा है कि ट्रैक्टर न मिलने की वजह से वह शव को बाइक से ले जा रहा है.
इस पूरे मामले पर सिराथू डीएसपी सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि महिला की मौत की जांच की जा रही है. मायका पक्ष ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया है. पोस्टमॉर्टम कराया गया लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की भी जानकारी ली जाएगी.
You may also like
जावरमाता एग्रो व घाटावाली माताजी एफपीओ की वार्षिक आम सभा: 3 हजार से अधिक शेयरधारक, कुल 3 करोड़ से अधिक टर्नओवर दर्ज
AI सिर्फ फोटो-वीडियो बनाने की चीज नहीं, ऑफिस के इन कामों में भी निभा रहा भरपूर साथ
ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के साथ ही भारत ने फिक्स किया विश्व कप 2027 के लिए टीम, गिल (कप्तान), रोहित, कोहली, श्रेयस……
IND W vs AUS W: चार मैच में दो हार, दो जीत... अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? वर्ल्ड कप का सिनारियो हुआ पेचीदा
महागठबंधन अस्वस्थ, इलाज के लिए दिल्ली के 'डॉक्टरों' के पास जा रहे... मुकेश सहनी के बयान से बढ़ी सियासी हलचल