सर्दियों में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है क्योकि ये पौधे बहुत नाजुक होता है इस मौसम में पौधे को थोड़ी खास देखभाल की जरूरत होती है तो चलिए जानते है अपराजिता के पौधे की देखभाल कैसे करनी चाहिए और कौन सी खाद डालनी चाहिए।
ठंड में भी नहीं सूखेगा अपराजिताGardening tips-ठंड के सीजन में अपराजिता का पौधा सूखने और मुरझाने लगता है इस मौसम में इस पौधे को खास देखभाल और पौष्टिक खाद की जरूरत होती है। ठंड के मौसम में अपराजिता के पौधे में ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती है। इसके पौधे को धूप में रखना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत गुणकारी और उपयोगी साबित होती है। इस चीज में कई तत्वों के गुण होते है जो पौधे को सर्दियों में भी फूलों से भरा रखते है और पौधे को सूखने नहीं देते है। ये चीज आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
सर्दियों के मौसम में हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए एप्सम सॉल्ट के बारे में बता रहे है एप्सम सॉल्ट अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होता है क्योकि एप्सम सॉल्ट में मैग्नीशियम और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे में फूलों की पैदावार को कई गुना बढ़ाते है। एप्सम सॉल्ट फूलों की पैदावार बढ़ाने के साथ पौधे की ग्रोथ को भी तेजी से बढ़ाने में मदद करता है और पौधे को हरा भरा रखता है अपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोगअपराजिता के पौधे में एप्सम सॉल्ट का उपयोग बहुत गुणकारी और असरदार होता है इसका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच एप्सम साल्ट को डालकर अच्छे से मिलाना है और इस घोल को पत्तियों पर स्प्रे करना है। ध्यान रहे इसका उपयोग सिर्फ महीने में दो से तीन बार ही करना है। ऐसा करने से अपराजिता के पौधे की ग्रोथ होगी और उसमें ज़्यादा फूल आएंगे।
You may also like
supreme court judgement : क्या आपकी प्रोपर्टी पर सरकार कर सकती है कब्जा, जानिये सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला ⤙
सरकार को हर कीमत पर कराना होगा री-एग्जाम, खान सर की खुली चुनौती, कहा-मांग पूरी नहीं हुई तो… ⤙
रातों-रात उजड़ा कुलधरा गांव! वीडियो में हुआ 200 साल पुरानी खौ़फनाक घटना और इसके पीछे के रहस्यों का पर्दाफाश
चित्तौड़गढ़ किले की भूतिया दुनिया जहां आज भी गूंजती है 360 रानियों और दासियों के जौहर की चीखें, वीडियो में सुनकर कांप जाएगी रूह
अजमेर में स्कूटी और तेज रफ्तार कार के बीच भयानक टक्कर