अगली ख़बर
Newszop

खूबसूरत हसीना निकली कातिल, इंस्टाग्राम पर लटके-झटके, प्रेमी बैठा था पति की छाती पर और…!

Send Push


मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक और कातिल हसीना सामने आई है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को गोलियों से भुनवा दिया. इस हसीना का नाम अंजलि जाटव है, जिसके सामने उसका प्रेमी उसके सीने पर बैठकर एक-एक कर 6 गोली मार दी. हालांकि अब तो यह अपने प्रेमी के साथ सलाखों के पीछे हैं.

लेकिन इसका इंस्टाग्राम वीडियो वायरल होने लगे हैं. कातिल अंजलि इंस्टाग्राम पर खूब रील बनाती थी. हालांकि इसके ज्यादा फॉलोअर्स तो नहीं थे. लेकिन इंस्टाग्राम पर जमकर रील वीडियो बनाती थी. अंजलि का जब इंस्टाग्राम अकाउंट देखा गया तो हैरान रह गए. उसने अपने पति के साथ भी रील बनाए थे. अजंलि बॉलीवुड के गानों पर रील बनाती थी. अंजलि अपने बेटे के साथ भी वीडियो बनाती थी. अंजलि ने अपने पति राहुल की बेरहमी से हत्या करवा दी.

बता दें कि फिलहाल पिछले कुछ समय से मेरठ पतियों की हत्या को लेकर बदनाम हो चुका है. मुस्कान, संगीता, रविता के बाद अब अंजलि नाम की महिला भी कातिल हसीनों के गैंग में शामिल हो चुकी है. अंजलि ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला. बेरहम आशिक ने पति के सीने पर बैठकर तमंचे से एक के बाद एक कई फायर किए और उसे मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है और मृतक की पत्नी और उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी के साथ हर लम्हा जीने की कोशिश करने वाले राहुल को नहीं पता था कि उसकी पत्नी ही एक दिन उसका कत्ल करवा देगी.

अंजलि रील बनाने की बेहद शौकीन थी और उसके इसी शौक को पूरा करने के लिए राहुल हर लमहे को रील में उतार देता था. एक दो नहीं बल्कि दर्जनों रील में दोनों लव कपल एक साथ नजर आ रहे हैं. लेकिन अंजलि शादीशुदा होने के बावजूद अपना दिल अजय को दे बैठी. प्रेम प्रसंग के किस्से जब पति को पता चले तो दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. लेकिन अंजलि ने पति के गुस्से को दरकिनार करते हुए अजय के साथ अपनी प्रेम लीला जारी रखी. यही बात राहुल को नागवार गुजरी और उसने अंजलि की करतूत के बारे में परिवार के लोगों को बताने की कोशिश की.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें