‘
प्याज का रस और शहद का मिश्रण :
- एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें और इसमें एक चौथाई कप प्याज का रस डालें। इन दोनों को अच्छे से मिलाएं एवं सिर पर मसाज करते हुए धीरे धीरे लगाएं। बेहतरीन परिणामों के लिए इस प्रक्रिया का प्रयोग हफ्ते में 3 बार करें।
प्याज, ऑलिव ऑयल, नारियल तेल मिश्रण :
- इस पैक को बनाने के लिये कुछ प्याज ले कर पीस लीजिये और उसका रस निकाल लीजिये। उसमें चम्मच ऑलिव ऑयल और नारियल तेल मिलाइये। इस मिश्रण को बालों में लगाइये, जड़ों में इस तेल को न लगाएं। इसे 2 घंटे तक लगा रहने के बाद शैंपू से धो लें। इस पैक को आप रोज लगा सकते हैं।
प्याज, बियर और नारियल मिश्रण :
- बियर और नारियल तेल के साथ प्याज के गूदे को मिलाइये और बालों में लगा लीजिये। इस मिश्रण को 1 घंटे तक बालों में रखना है इसके बाद शैंपू कर लेना है। इससे बलों में शाइन आएगी और वह घने दिखेगें।
You may also like
मतदाता सूची में दो जगह नाम होने के आरोप पर Pawan Khera ने बोल दी है ये बात
मेलबर्न गोलीबारी और दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल
Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन मोड़ में, कहा- भ्रष्ट और लापरवाह कर्मचारियों को नहीं बख्शा जाएगा
मसूरी गोलीकांड के बलिदानियों को मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि, बोले- इंद्रमणि बड़ोनी के जन्मशताब्दी समारोह को भव्य तरीके से मनाएगी सरकार
मीरजापुर में अहरौरा बांध के चार गेट खुले, गड़ई नदी पर 11वें दिन भी बंद रहा आवागमन