दुल्हन को देखकर कुछ ऐसा करता है दूल्हा
वायरल वीडियो भी शादी का है, जो जयमाला से पहले का है. इस दौरान दुल्हन की स्टेज पर एंट्री हो रही होती है. इस वीडियो में जो सबसे खास बात है वह यह है कि स्टेज पर आने से पहले दुल्हन डांस के साथ एंट्री करती है. वहीं दूल्हा स्टेज पर खड़ा दिखाई देता है. दूल्हा जब अपनी दुल्हन को देखता है तो कुछ ऐसा कर देता है, जिसे देखकर वहां मौजूद रिश्तेदारों का फोकस दूल्हे पर चला जाता है.
वीडियो में सबसे पहले दूल्हे पर कैमरा होता है, जैसे ही वह अपनी दुल्हन को देखता है. एक्साइटमेंट में आकर अपने एक हाथ की दो अंगुलियां मुंह में भरता है और तेज सीटी मारता है. आपने कई बार सड़कछाप मजनुओं को ऐसी सीटी मारते देखा होगा. दरअसल, दूल्हा अपनी दुल्हनिया के डांस को देखकर एक्साइटमेंट में सीटी मार देता है. इससे वह अपनी फीलिंग्स को दिल से बाहर निकाल देता है. देखें वीडियो-
दूल्हन के साथ डांस करता है दूल्हा
वीडियो में इसके बाद का सीन दुल्हन का है, जो अपनी सहेलियों के साथ शानदार डांस करती दिख रही है. इसके बाद दूल्हा भी अपनी दुल्हन के पास पहुंच जाता है और दुल्हन के हाथ पकड़कर ठुमके लगाने लगता है. वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वीडियो को नेटिजंस जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस कपल की कैमिस्ट्री को जमकर पसंद कर रहे हैं.
You may also like
IPL 2025: रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुई ये उपलब्धि, तोड़ डाला कीरोन पोलार्ड का रिकॉर्ड
पाकिस्तानी विशेषज्ञों ने बताया सिंधु जल संधि स्थगित करने का असर कितना बड़ा होगा
जोधपुर ग्रामीण पुलिस का वांटेड इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, वीडियो में देखें लंबे समय से थी तस्कर प्रेमाराम की तलाश
'पापा विधायक हैं हमारे, ऐसे कैसे चालान काट दोगे', अमानतुल्लाह के बेटे ने … ♩
Varuthini Ekadashi 2025: जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व, पढ़ें विष्णु चालीसा और आरती