झुंझुनूं :राजस्थान के झुंझुनूं जिले से जो तस्वीर सामने आई है वह चौंकाने वाली है। यहां एक पिछले 9 साल से लोहे की जंजीरों से बंधा है। हैरानी की बात यह है पति को उसकी पत्नी ने ही जकड़ रखा है। सुबह नित्य क्रियकर्म से लेकर तीनों टाइम का खाना वह बेड़ियों में बंधे रहते हुए करता है। यानि उसे कभी नहीं खोला जाता है। तो आइए जानते हैं आखिर किस वह से बीवी ने अपने पति को जंजीर से बांध रखा है।
पत्नी ने बेबसी में पति को लोहे की जंजीरों से बांध रखा
दरअसल, यह हैरान करने वाली घटना झुंझुनूं जिले की एक गांव की है। जहां पत्नी नरेश देवी ने सालों से अपने पति जोकर को जंजीर से बांध रखा है। महिला ने बताया कि उसके पति की मानसिक हालत ठीक नहीं है। अगर हम उसे खुला छोड़ दें तो वह मारपीट और हिंसा करने लग जाते हैं। उन्होंने गांव के कई लोगों पर हमला कर चोटिल कर रखा है। मानसिक असंतुलन के चलते उन्हें मजबरन बांधना पड़ा है। महिला ने कहा कि मैंने अपनी गुंजाइश के हिसाब से कई बार इलाज कराने के प्रयास किए ताकी वह किसी तरह उन प्रयासों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
परिवार का पेट पलना भी हो रहा मुश्किल
नरेश देवी ने बताया कि घर में पति अकेले कमाने वाले थे वह , पहले कुएं की खुदाई का काम करते थे। लेकिन मानसिक हालात बिगड़ने के चलते उनका काम छूट गया और परिवार आर्थिक तंगी से झूझने लगा। दो बेटियों की पढ़ाई और उनको पालना बहुत मुश्किल है। महिला ने कहा कि कई आवेदन देने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई लाभ नहीं मिला है। मैंने पंचायत से लेकर कलेक्टर तक योजना का लाभ मिलने के लिए गुहार लगाई है। महिला का कहना है कि भामाशाहों से मदद की गुहार लगाई है., ताकि जोकर का इलाज हो सके और परिवार को जीवनयापन में सहारा मिल सके।
You may also like
क्रिकेट के बाद अब हॉकी में भिड़े भारत-पाकिस्तान, ड्रॉ रहा मुकाबला, दोनों टीमों के बीच हैंडशेक भी हुआ
'सरदार @150 यूनिटी मार्च' के तहत भाजपा झारखंड के सभी जिलों में 31 अक्टूबर से निकालेगी पदयात्राएं
AUS-W vs BAN-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
'चार दिवसीय मैच खेल सकता हूं, तो वनडे क्यों नहीं?' ऑस्ट्रेलिया सीरीज से नजरअंदाज किए जाने पर बोले मोहम्मद शमी
राघोपुर में तेजस्वी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे प्रशांत किशोर, जनसुराज ने चंचल सिंह को उतारा